जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर राज्य को पर्याप्त...

जयपुरराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर राज्य को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराने की मांग (demand for corona vaccine ) की है। उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध है कि राज्य के सभी निवासियों, जिन्हें टीके की दूसरी डोज लगनी है, के लिए पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध कराया जाए, जिससे हम संभावित तीसरी लहर को रोक सकें।’’ गहलोत ने प्रधानमंत्री को शनिवार को लिखे पत्र में कहा कि राजस्थान टीकाकरण में अग्रणी राज्य रहा है, प्रदेश में अब तक 2.36 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। राजस्थान में प्रतिदिन 15 लाख तक टीका लगाने की क्षमता विकसित की है लेकिन राज्य को प्रतिदिन औसतन 3 से 4 लाख डोज़ ही मिल रही है। तीसरी लहर को रोकने के उपाय उन्होंने कहा कि यह उल्लेख करना भी उचित है कि हमने नकारात्मक (जीरो प्रतिशत से कम) अपव्यय (टीके की बर्बादी) हासिल किया है। गहलोत ने कहा कि राज्य में फिलहाल महामारी की स्थिति बेहतर है क्योंकि मामलों में तेजी से कमी आ रही है। कोविड की दूसरी लहर का प्रभाव राज्य में काफी अधिक था। हालांकि हमने तीसरी लहर को रोकने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य स्तर पर चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। खतरे का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिये कोविड प्रोटोकॉल के पालन के अलावा टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। 70 लाख से अधिक लोगों को लगेगी दूसरी डोज मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रयासों के कारण पहले टीकाकरण कराने वालों की संख्या सबसे अधिक हो गई है। इसके परिणामस्वरूप 70 लाख से अधिक लोगों को जुलाई 2021 के अंत तक दूसरी खुराक दी जानी है। अब दूसरी खुराक के टीके आने का इंतजार राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hdq9sD
https://ift.tt/2Su9GYO
No comments