नोएडा यूपी के नोएडा में चोरों से बरामद 14 किलो सोना और 70 लाख रुपये ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसायटी के टावर-5 के फ्लैट नंबर -301 से च...

नोएडा यूपी के नोएडा में चोरों से बरामद 14 किलो सोना और 70 लाख रुपये ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसायटी के टावर-5 के फ्लैट नंबर -301 से चोरी किया गया था। एक सप्ताह की जद्दोजहद के बाद गुरुवार को पुलिस ने इस फ्लैट का पता निकाल लिया। राममणि पांडेय ने अपने घरेलू योगा टीचर कृष्ण मुरारी सिंह के नाम पर इस फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस की टीम ने योगा टीचर कृष्ण मुरारी सिंह को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बिहार का रहने वाला है मुरारी पुलिस जांच में पता चला है कि, कृष्ण मुरारी सिंह मूलरूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं। उनके पिछले पांच साल से राममणि पांडेय से घरेलू संबंध हैं। राममणि पांडेय ने कृष्ण मुरारी के नाम पर ही इस फ्लैट को फरवरी-मार्च 2020 में किराए पर लिया था। फ्लैट मालिक से भी होगी पूछताछ यह फ्लैट सुदेश यादव नामक शख्स का है। बताया जाता है कि इस सोसायटी में कृष्ण मुरारी सिंह ने एक और फ्लैट किराए पर लिया हुआ है। पुलिस कृष्ण मुरारी सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है। चोरी हुआ सोना और कैश किसका था, किस माध्यम से चोरी हुआ और किसने कैसे चोरी किया। पुलिस इस चेन को जोड़ने का काम कर रही है। कृष्ण मुरारी सिंह के बारे में पता करने के लिए नोएडा पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क कर रही है। फ्लैट मालिक से भी पूछताछ करेगी पुलिस जिस फ्लैट से चोरी की यह बड़ी वारदात हुई थी, वह फ्लैट किसी सुभाष यादव नामक शख्स का है। पुलिस अब सुभाष यादव के बारे में जानकारी करने में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस सुभाष यादव से भी पूछताछ करेगी। इसमें सुभाष यादव की क्या भूमिका है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। सुभाष यादव ने यह फ्लैट कितने हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया था, इसकी जानकारी अभी पुलिस को नहीं हो सकी है। गांव कोतवालपुर में ही मिली लास्ट लोकेशन पुलिस जांच में सामने आया है कि करोड़ों की चोरी के मास्टरमाइंड गोपाल की आखिरी लोकेशन उसके गांव कोतवालपुर गाजियाबाद में ही मिली है। इसके बाद से लगातार उसका फोन बंद आ रहा है। आशंका जताई है जा रही है कि वह नेपाल की ओर भाग सकता है। पुलिस अब गोपाल पर इनाम घोषित करने की तैयारी में लग गई है। डीसीपी नोएडा जोन उस पर 25 हजार रुपये तक का इनाम घोषित कर सकते हैं। किसलय और रमापति से कनेक्शन खोजने में लगी पुलिस चोरों ने बरामद सोना और कैश किसलय पांडेय और उसके पिता राममणि पांडेय का बताया है, लेकिन किसलय ने यह सोना और कैश अपना होने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इनकम टैक्स की टीम सोना और कैश का कनेक्शन खंगालने में जुटी है। सोना और कैश जिसका होगा उसके खिलाफ इनकम टैक्स शिकायत देगा, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इनकम टैक्स को किसलय और राममणि का लिंक देगी पुलिस बरामद कैश और सोने से किसलय पांडेय और उसके पिता राममणि पांडेय से क्या कनेक्शन है। यह अपनी जांच कर पुलिस इनकम टैक्स को देगी। इसके बाद एफआईआर किसके नाम होगी इसकी शिकायत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पुलिस को देगा। इस शिकायत के आधार पर पुलिस केस दर्ज करेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xwrq4Q
https://ift.tt/3xwrSjy
No comments