ग्वालियर जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station News ) पर ड्रोन से हमले के बाद ग्वालियर स्थित एयरबेस पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई ...
ग्वालियर जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन (Airforce Station News ) पर ड्रोन से हमले के बाद ग्वालियर स्थित एयरबेस पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में एयरफोर्स (Gwalior Airbase News) के साथ-साथ आर्मी और डीआरडीओ का भी बड़ा केंद्र है। ऐसे में ग्वालियर हमेशा से संवेदनशील क्षेत्र है। ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और आर्मी क्षेत्र के आसपास पुलिस ने पेट्रोलिंग तेज कर दी है। इसके साथ ही नाइट पेट्रोलिंग को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन को उड़ाने पर सख्ती कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में हुए ड्रोन हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर देश के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों में शामिल है, यहां एयरफोर्स स्टेशन है, आर्मी छावनी, डीआरडीओ की लैब है। इसके साथ ही बीएसएफ और सीआरपीएफ का बेस कैंप है। कश्मीर हमले के बाद इन सभी स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में महाराजपुरा के पास एयरफोर्स स्टेशन है, मुरार में सेना की छावनी, नयागांव में सीआरपीएफ का बेस कैंप है और टेकनपुर में बीएसएफ है। इन सभी संस्थानों ने अपनी आंतरिक सुरक्षा बढ़ा दी है। एयरफोर्स स्टेशन के सभी 52 वॉच टॉवर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एयरफोर्स स्टेशन के बाउंड्री वॉल के आसपास विशेष सतर्कता बरती जा रही है। उधर अन्य सुरक्षा संस्थानों ने भी अपने परिक्षेत्र में निगरानी तेज कर दी है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना ग्वालियर में प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्वालियर पुलिस ने भी ग्वालियर स्थित सुरक्षा संस्थानों के बाहरी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी के मुताबिक शहर में बिना अनुमति ड्रोन के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन और मुरार सेना छावनी के पास वाले पुलिस थानों सहित अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा संस्था वाले थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3x68MRz
https://ift.tt/3dsMH7R
No comments