भोपाल शिवराज कैबिनेट की मीटिंग (Ministers Clashed In Shivraj Cabinet) में मंत्रियों के बीच टकराव की खबरें लगातार आती रहती हैं। इस बार बीज...

भोपाल शिवराज कैबिनेट की मीटिंग (Ministers Clashed In Shivraj Cabinet) में मंत्रियों के बीच टकराव की खबरें लगातार आती रहती हैं। इस बार बीजेपी सांसद (Jyotiraditya Scindia News) की बुआ और शिवराज सरकार में मंत्री और उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर में बहस हुई है। दोनों मंत्रियों में तल्ख लहजे में प्रजेंटेशन देने के दौरान बात हुई है। बाद में सीएम शिवराज सिंह चौहान को स्थिति संभालनी पड़ी है। प्रद्युमन सिंह तोमर कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आए हैं। दरअसल, मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर प्रजेंटशन दे रहे थे। इस दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी वहां थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रजेंटशन देते वक्त तोमर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की तरफ देख रहे थे। इस पर भड़की यशोधरा ने तोमर को कहा कि मेरी तरफ देखकर क्यों अपनी उपलब्धियां गिना रहे हो, क्या धमकी दे रहे हो। बताया जा रहा है कि यशोधरा राजे ने बातें इसलिए कहीं कि कुछ काम को लेकर वह प्रद्युमन सिंह तोमर को मीटिंग में टोक चुकी थीं। इसी वजह से प्रद्युमन सिंह तोमर उनकी तरफ देखकर अपनी उपलब्धि गिना रही थीं। इसके बाद ही बात बिगड़ गई। सब्सिडी को लेकर बिगड़ी बात दरअसल, उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर किसानों को मिलने वाली सब्सिडी की राशि को लेकर सरकार के पास प्रस्ताव लाए थे। तोमर ने प्रजेंटशन में कहा कि इसे कम कर दिया जाए। किसानों को अलग-अलग सोलरपंप, पांच हॉर्स पावर और कई चीजों पर सब्सिडी मिलती है। इस पर कुछ मंत्री सहमत और कुछ असहमत नजर आए। इसे लेकर बहस शुरू हो गई। हालांकि सीएम ने इस प्रस्ताव को लौटा दिया और फिर से सुधारों के साथ लाने के लिए कहा। दोनों में शुरू हो गई बहस प्रजेंटेशन के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया और प्रद्युमन सिंह तोमर में बहस शुरू हो गई। सब्सिडी कटौती के प्रस्ताव पर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये सब ठीक है, लेकिन बिजली विभाग की कार्यशैली, समय पर काम करने और घाटा कम करने के लिए कुछ नहीं है। सिर्फ खंभे पर चढ़ जाने से कुछ नहीं होता है। इस पर प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि हमें अपनी बात पूरी कर लेने दीजिए। बीच में मत टोकिए। इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ये ठीक नहीं है, इसमें विभाग की वर्किंग के बारे में कुछ भी नहीं है। यशोधरा के टोकने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने तल्ख आवाज में कहा कि आप बैलेंस शीट देख लीजिए। एक साल में क्या सुधार हुआ है। वह भेज देता हूं। भड़क गईं यशोधरा इसके बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मेरी तरफ देखकर तेज आवाज में क्यों बोल रहे हो। जब मुख्यमंत्री बैठे हैं। तो उनकी तरफ देखकर प्रजेंटशन दो। क्या धमकी देना चाहते हो। मेरी तरफ न देखें। बात बढ़ी तो सीएम ने मामले को शांत कराया। इसके बाद प्रद्युमन सिंह तोमर के आंखों में आंसू आ गए, उन्होंने यशोधरा राजे सिंधिया से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। कांग्रेस ने ली चुटकी वहीं, कैबिनेट में दो मंत्रियों के बीच टकराव की खबर पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। एमपी कांग्रेस ने कहा है कि बुआ ने सिंधिया के मंत्री की इज्जत उतार दी है। कांग्रेस ने पूछा है कि सिंधिया के सेवक मंत्री को बुआ की तरफ से जलील करना किसी एक समीकरण के संकेत हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3y67lT9
https://ift.tt/3AcWCYZ
No comments