गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों का समूह देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। ...

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों का समूह देखे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। रात भर से जारी ऑपरेशन के दौरान सुबह फायरिंग हुई जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया है। जवान को इलाज के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है। बीते रविवार को जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद से पूरे इलाके में अलर्ट है। घटना सुंदरबनी सेक्टर के गांव डडाल की है जो एलओसी के पास स्थित है। यहां मंगलवार रात हथियारों से लैस कुछ लोगों को देखा गया था। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों की संदिग्ध के साथ फायरिंग हुई है जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। सीमा पार से घुसपैठ की आशंका पूरे इलाके को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि आतंकियों का एक ग्रुप इलाके में ही छिपा हुआ है। उनकी तलाश के लिए अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है। आतंकियों के एलओसी को पार कर इस तरफ आने की आशंका व्यक्त की गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/361q7z5
https://ift.tt/3Ab4M47
No comments