पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसी वजह से एक महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार आज यानि 9 जून स...

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसी वजह से एक महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार आज यानि 9 जून से अनलॉक की ओर कदम बढ़ा चुकी है। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता अभी भी बरकरार है। जाहिर है कि इस जंग को जीतने के लिए सबसे बड़ी दरकार वैक्सीनेशन की ही है। बिहार में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की जरुरत बिहार में फिलहाल 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण जारी है। बीच में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए ये रोकना पड़ा था क्योंकि टीके की डोज ही उपलब्ध नहीं थी। सवाल ये उठता है कि बिहार में टीकाकरण की क्या स्थिति है, कितनी डोज रोज के हिसाब से चाहिए और कितनी रफ्तार हो। इन्हें समझने के लिए आपको आंकड़ों को देखना होगा। बिहार में 8 गुणा तेजी से टीकाकरण की जरूरतअगर अभी तक के टीकाकरण को देखें तो बिहार में अब तक कुल आबादी के 12.6% को पहली डोज मिली है। जबकि दूसरी डोज लेने वाले सिर्फ 2.5% हैं। ऐसी हालत में बिहार को 8 गुणा और तेज टीकाकरण करना होगा। इसे ऐसे समझिए कि अपने रोज के वैक्सीनेशन को एक दिन में 78,000 डोज से बढ़ाकर 6.6 लाख डोज प्रतिदिन यानि करीब 8.4 गुणा करने की जरूरत है। 18 से अधिक आयु वाली आबादी के मामले में देश के 6 सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से पांच को दैनिक टीकाकरण के स्तर को पांच गुना या उससे अधिक बढ़ाने का टार्गेट लेना होगा। ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश। हालांकि इसमें महाराष्ट्र अपवाद है, जिसमें यूपी के बाद वयस्कों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है, और इसे अपने दैनिक टीकाकरण को 4.5 गुना बढ़ाने की जरूरत है। बिहार में क्या है कोरोना का अपडेटबिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 34 और लोगों की मौत हो गई। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक इस महामारी से 5,458 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में इस समय कोविड मरीजों की संख्या 7,897 है। पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अब तक इसकी चपेट में आने से 7,14,590 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3g34q7p
https://ift.tt/3w5q40E
No comments