जहानाबाद सीपीआई-एमएल के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश सचिव रामजतन शर्मा का 6 जून को पटना के अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो 79 वर...

जहानाबाद सीपीआई-एमएल के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश सचिव रामजतन शर्मा का 6 जून को पटना के अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। वो 79 वर्ष के थे। शुक्रवार को जहानाबाद के पाली स्थित अमरपुरा गांव में श्राद्ध भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान भोज में खाना खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी-दस्त जैसी शिकायत होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने तुरंत ही उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। रामजतन शर्मा का 6 जून को हुआ निधन, श्राद्ध भोज में जुटे बड़ी संख्या में लोगएक स्थानीय निवासी के मुताबिक, भोज में कम से कम 500 लोग शामिल हुए थे। अमरपुर पाली, निगार पाली और मखदुमपुर सहित कम से कम सात गांवों से लोग आए थे। उनमें से 100 से ज्यादा की तबीयत शनिवार सुबह तक बिगड़ गई। उनको बुखार, दस्त और उल्टी की शिकायतें शुरू हो गई। हालांकि, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने कहा कि समारोह में 60 लोग शामिल हुए, जिनमें से केवल चार लोग बीमार हुए थे। जहानाबाद डीएम बोले- 60 लोग हुए थे शामिल, चार की बिगड़ी तबीयतजिलाधिकारी ने कहा कि काको पीएचसी में सिर्फ चार बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। एसडीओ ने मौके का दौरा किया था। ध्यान रहे कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक केवल 20 लोगों के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति है। कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन को लेकर रामजतन शर्मा के बेटे पर केस दर्जमामले में पाली थाने के एसएचओ आकाश कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार को इस बारे में पता चला। काको सर्कल ऑफिसर दिनकर कुमार की ओर से रामजतन शर्मा के बेटे मृत्युंजय कुमार के खिलाफ लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। समारोह में कम से कम 60 लोग जमा हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कार्यक्रम के बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। वहीं भोज के बाद बीमार हुए कई लोगों ने खुद दवा ली और ठीक हो गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wP7SIU
https://ift.tt/3cWyv6U
No comments