गया बिहार के गया जिले के बोधगया थाना इलाके में बुधवार को कुएं में गिरे एक सुअर को बचाने के दौरान तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुल...

गया बिहार के गया जिले के बोधगया थाना इलाके में बुधवार को कुएं में गिरे एक सुअर को बचाने के दौरान तीन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जानी बिगहा गांव में बुधवार की सुबह एक पालतू सुअर एक पुराने कुएं में जा गिरा। वहीं पर खेल रहे बच्चों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, सुअर के गिरने की खबर मिलने के बाद रविन्द्र मांझी ने उसको बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। कुछ देर तक जब मांझी कुएं से बाहर नहीं निकला, तो दो अन्य लोग भी कुएं में उतर गए। इस तरह से एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई। बोधगया के थाना प्रभारी नीतेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान रविन्द्र मांझी, जितेन्द्र मांझी और वीरेन्द्र मांझी के रूप में की गई है। बोधगया के थाना प्रभारी ने कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच मौत का कारण दम घुटना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुआं काफी संकीर्ण और दलदलनुमा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3qjRPjZ
https://ift.tt/3gOBm3V
No comments