Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Kota: कांग्रेस नेता ने पुलिस अफसर के सामने बिजली कंपनी के अधिकारी को पीटा

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस नेता की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस में साफ दिख रहा है कि ...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के कोटा शहर में कांग्रेस नेता की गुंडई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस में साफ दिख रहा है कि कोटा शहर में कैसा गुंडाराज चल रहा हैं। दफ्तरों में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के हमदर्द बनकर मार पिटाई कर रहे हैं। खुलेआम दबंगई दिखा रहे हैं। सत्ता में पार्टी होने की खुमारी दिखा रहे हैं। और सबसे बड़ी बात यह थाने के पुलिस थाना सीआई की मौजूदगी में गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में इस तरह की गुड़ागर्दी होती हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह गुंडागर्दी और दबंगई करीब 18 महीने पहले यानी दिसम्बर 2019 की हैं। जिसका वीडियो अचानक मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर है, जिसने भी इन तस्वीरों को एक झलक मात्र देखा हैं। धारीवाल को झूठा ठहराया हम माफ नहीं करेंगेवीडियो में मौजूद अधिकारी के बगल में बैठा और बाद में निजी बिजली कम्पनी के अधिकारी के साथ मारपीट करता है, यह शख्स कोटा कांग्रेस शहर जिला कमेटी का महामंत्री है। उसके साथ एक दर्जन अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं। सबसे पहले बरथुनिया, अधिकारी को अपने पास बुलाता है। अधिकारी बैठने से पहले पंखे चलवाता है। स्टाफ से दफ्तर आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए पानी मंगाता है। इतने में बरथुनिया शुरू हो जाते हैं। खरीखोटी सुनाते हुए तेश में आ जाते हैं और यह कहते हुये बिजली कंपनी के अधिकारी की पीटाई शुरू कर देते हैं कि, 'धारीवाल को झूठा ठहराया, हम माफ नहीं करेंगे'। यूं शुरू हुई बात बरधुनिया कहते हैं, मकानों के बाहर मीटर लगाए जा रहे हैं। देश को आजाद हुए 70 साल हो गए मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं आती। कांग्रेस पार्टी निजी बिजली कंपनी के कारण बैकफुट पर जा रही है। सरकार से कौन सा एग्रीमेंट कंपनी का हुआ हम लोग नहीं जानते। आप कोलकाता से आए हैं। इस्ट इंडिया कंपनी भी देश मे कोलकाता की ओर से आई थी। आप लोग राजस्थान को तबाह कर रहे हैं। यह सब गलत बात है। आपके मीटर तेज चलते हैं। रुकने का नाम नहीं लेते हैं। वीसीआर भरी जाती है। मनमर्जी से आप वीसीआर का पैसा वसूलते हैं। मनमर्जी से पैसा कम कर देते हैं। वीसीआर का 25% पैसा लिया जाता है। जबकि आप मनमर्जी से मामले की जांच करवाते हैं। और सरकार के तीन डिपार्टमेंट ने कंपनी के कामकाज की जांच की जिसमें कंपनी फॉल्ट निकली। उसके बावजूद मंत्री धारीवाल को बदनाम किया जा रहा है। आप को हम माफ नहीं करेंगे। और इतना कहते हुए कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया ने कुर्सी पर बैठे निजी बिजली कंपनी केईडीएल के अधिकारी के साथ गिरवान पकड़ते हुए मारपीट की। पुलिस सीआई की मौजूदगी में मारपीट इस दौरान वहां मौजूद गुमानपुरा पुलिस थाना के सीआई मनोज सिंह सिकरवार बीच-बचाव करते हैं। इस दौरान अधिकारी के साथ गाली गलौज भी की जाती हैं। कोर्ट में चल रहा है मामला दोनों तरफ से मुकदमा दर्जएनबीटी ने इस मामले में गुमानपुरा पुलिस थाना के सीआई मनोज सिंह सिकरवार से बात की। उन्होंने कहा कि यह मामला दिसंबर 2019 का है। घटना के वक्त वे खुद निजी बिजली कंपनी के दफ्तर में मौजूद थे। सिकरवार ने बताया कि मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इधर, पड़ताल में सामने आया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला साथी के साथ छेड़खानी की शिकायत थाने में दी थी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2STSzQk
https://ift.tt/3j3IISF

No comments