कन्हैया पांडेय, धनबाद भारतीय रेल हमेशा आम लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहती है। रेल यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका भी ख्याल र...

कन्हैया पांडेय, धनबाद भारतीय रेल हमेशा आम लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहती है। रेल यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रेल विभाग हमेशा रखता है। कई बार आपात स्थिति में सूचना मिलने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को भी मदद पहुंचाने में अधिकारी पीछे नहीं रहते। ऐसा ही मामला धनबाद स्टेशन पर देखने को मिला, जब भूख से तड़प रहे मासूम बच्चे के परिजनों की अपील पर रेलवे के अधिकारियों ने दूध की व्यवस्था की। चलती ट्रेन में दूध हुआ खत्म तो बच्चे के परिजनों ने रेलवे अधिकारियों से लगाई गुहारदरअसल, चलती ट्रेन में बच्चे का दूध खत्म हो गया, इस दौरान भूख की वजह से उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। भूख से अपने बच्चे को रोता देखकर उसके माता-पिता भी परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर चलती ट्रेन में दूध कहां से लाएं। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। जिसके बाद धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के पहले दूध का इंतजाम किया गया और इसे तुरंत ही दंपती को उपलब्ध कराया गया। अधिकारियों ने भी बच्चे की स्थिति को समझापूरा मामला ट्रेन संख्या 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ट्रेन में कोच ए-1 के सीट संख्या 23, 24 पर यात्रा कर रहे दंपती से जुड़ी हुई है। जिन्होंने अपने बच्चे के दूध की जरुरत होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। उपस्टेशन प्रबंधक पीके राम को जैसे ही सूचना मिली, वह दूध उपलब्ध कराने की कोशिश में जुट गए। धनबाद स्टेशन पर बच्चे को उपलब्ध कराया दूधसीआईटी एडमिन विकास कुमार भी तत्परता दिखाते हुए दूध का इंतजाम करने की कोशिश में लग गए। लॉकडाउन के कारण दूध उपलब्ध होने में कठिनाई हो रही थी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद दूध का इंतजाम किया गया और ट्रेन पहुंचने के पहले धनबाद स्टेशन पर अधिकारी दूध लेकर आ गए। इस तरह बच्चे के माता-पिता को दूध मिला और उन्होंने अधिकारियों का धन्यवाद किया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3d4uaP0
https://ift.tt/2TS4YEE
No comments