लखनऊ उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा बढ़ा नजर आ रहा है। खासकर तब जब एक के बाद एक दिल्ली से नेताओं और संगठन के लोगों की लखनऊ में आवा...

लखनऊ उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा बढ़ा नजर आ रहा है। खासकर तब जब एक के बाद एक दिल्ली से नेताओं और संगठन के लोगों की लखनऊ में आवाजाही बढ़ गई है। इस सबके बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मिशन 2022 () पर निगाह लगाए बीजेपी एक बार फिर से (Yogi Adityanath) के नाम पर ही जनता के बीच पहुंचेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है। उनके टिकट का भी फैसला भी परफॉर्मेंस के आधार पर ही होगा। दरअसल ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेगी। इसी के चलते लगातार दिल्ली और लखनऊ में बैठकें चल रही हैं, सूत्रों की मानें तो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। विधायकों के रिपोर्ट कार्ड हो रहे तैयार सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं। इनके प्रदर्शन के आधार पर ही आगामी विधानसभी चुनाव में टिकट दिए जाएंगे। विधायकों के टिकट पर संगठन की सहमति से सीएम योगी द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी। सीएम की सहमति से मिलेगा टिकट और होगा कैबिनेट विस्तार! वहीं सूत्रों की मानें तो यूपी में बीजेपी विधायकों को सीएम योगी की सहमति से ही टिकट मिलेगा। मतलब टिकटों के वितरण से लेकर कैबिनेट विस्तार तक सीधे तौर पर इन सबमें सीएम का दखल होगा। प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और राज्यपाल की हुई मुलाकात इससे पहले, रविवार को ही प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और राज्यपाल की मुलाकात से सियासी हलकों में खलबली मच गई थी। योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच बातचीत लगभग आधे घंटे तक चली।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3x7aCRP
https://ift.tt/3z3mfLc
No comments