सिवनी एमपी के जिलों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है। सिवनी जिले में लगातार तीन दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस...

सिवनी एमपी के जिलों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है। सिवनी जिले में लगातार तीन दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मॉनसून के पहले लोग घरों की मरम्मत करवा रहे थे। इस दौरान छपारा थाना के भरियाटोला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, छपारा थाने के भरियाटोला स्थित एक घर में पूरा परिवार अंदर था। बारिश की वजह से पूरा मकान ताश की पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गया है। मकान ढहने से मौके पर ही दो मासूमों की मौत हो गई है। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, परिवार मलबे में दबे गया। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को मलबे से निकाला गया है। रात होने की वजह से उन्हें तुरंत प्रशासनिक मदद नहीं मिली है। ग्रामीण परिवार के घायल लोगों को लेकर छपारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। भारी बारिश अब जिले के लिए आफत बन गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एमपी के 13 जून तक गरज चमक के साथ कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में भी मंगलवार की शाम से बारिश हो रही है। इसके अलावे भी प्रदेश के दूसरे हिस्सों में बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3w1tgu5
https://ift.tt/3isyKdf
No comments