जयपुर जयपुर ग्रेटर नगर निगम (jaipur greater nagar nigam) की बीजेपी (BJP) मेयर सौम्या गुर्जर ( Soumya Gurjar ) के निलंबन का मामला लगातार त...

जयपुर जयपुर ग्रेटर नगर निगम (jaipur greater nagar nigam) की बीजेपी (BJP) मेयर सौम्या गुर्जर ( Soumya Gurjar ) के निलंबन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां विपक्ष इसे लेकर लगातार सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। वहीं खुद कांग्रेस (congress )में इस मामले को लेकर विरोधाभास दिख रहा है। मंगलवार को इस पूरे प्रसंग पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा () ने अपना बयान जारी किया। डोटासरा ने इस संबंध में शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल के फैसले को अहसमति जताई है। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के पूरे एपिसोड से बचा जा सकता था। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम में जो भी घटनाक्रम हुआ, वह मीडिया के साामने हुआ है। किसी भी तरह इस एपिसोड से बचा जाना चाहिए था। लेकिन बाद में जो जांच रिपोर्ट आई वह गंभीर आई है। अब न्यायिक जांच हो रही है तो हमें न्यायिक जांच का इंतजार करना चाहिए। जानकारों का कहना है कि हालांकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुलकर धारीवाल का विरोध नहीं किया है, लेकिन उनका बयान धारीवाल के फैसले पर असहमति जताता है। धारीवाल ने लिया फैसला, दिया था स्पष्टीकरण बताया जाता है कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह फैसला अपने स्तर पर ही किया था। पार्टी संगठन से इस पर कोई राय नहीं ली गई। लिहाजा इस बात को लेकर भी पार्टी में विरोधाभास दिख रहा है। वहीं इससे पहले कैबिनेट मीटिंग के दौरान भी मंत्री धारीवाल और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का विरोध सामने आ चुका है। अब एक बार फिर डोटासरा ने धारीवाल के फैसले पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इधर धारीवाल इस मामले में अपना स्पष्टीकरण मीडिया के सामने रख चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि जांच में जो दोषी पाए गए, उन्हें निलंबित किया गया। यदि कोई कोर्ट जाना चाहे, तो जा सकता है। राज्यपाल ने मांगी सरकार से रिपोर्ट, सौम्या ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा इधर निलंबन के खिलाफ अब तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर होईकोर्ट चली गई है। सौम्या ने इस संबंध में राजस्थान हाइकोर्ट की खंडपीठ में याचिका लगाई है। वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी इस पूरे मामले में राज्य सरकार से तुरंत रिपोर्ट मांगी है। क्या है पूरा मामला गौरतलब है कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, और पार्षदों पर बीते शुक्रवार को मीटिंग के दौरान कमिश्नर यज्ञ मित्र देव सिंह को अपशब्द कहने, धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे थे। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से भी जांच की गई, जिसके बाद रविवार देर रात सरकार ने मेयर सहित सभी जांच में दोषी पाए गए लोगों का निलंबन कर दिया। झगड़ा कचरा उठाने वाली कंपनी को लेकर महापौर और कमिश्नर के बीच हुआ था, इसके बाद सरकार एक्शन में आई और महापौर, और पार्षदों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/351c0Jx
https://ift.tt/2RGYsju
No comments