प्रणय राज, नालंदा बिहार के नालंदा में बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं...

प्रणय राज, नालंदाबिहार के नालंदा में बुधवार का दिन हादसों से भरा रहा। अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। ये घटनाएं जिले के अलग-अलग थानों में हुई, जिसमें पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया, फिर उन्हें परिवार के हवाले कर दिया। जानिए कहां-कहां हुई घटनाएं... ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौतनगरनौसा थाना क्षेत्र के चंडी-दनियावां मार्ग पर उस्मानपुर पुल के पास मंगलवार की रात ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 27 वर्षीय पुत्र सनोज यादव के रूप में की गई। करंट से रेलकर्मी की मौतचंडी थाना क्षेत्र के योगिया गांव निवासी भागवत प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की मौत बुधवार को करंट की चपेट में आने से हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक शख्स रेलवे में नौकरी करता था। कुछ दिनों पहली ही छुट्टी लेकर घर लौटा था। शाम को आई आंधी के दौरान घर के बगल में लगा टीनशेड उड़ रहा था। जिसे ठीक करने के दौरान कहीं से बिजली तार टीनशेड में टच हो गया। जिससे युवक को करंट लगा, तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। आंधी में गिरे पेड़ से दबकर बच्ची की मौतबेन थाना क्षेत्र के बेलदारीपर गांव में मंगलवार की शाम आई आंधी में एक पेड़ गिर गया। जिसके नीचे दबकर बच्ची की मौत हो गई। मृतका जगदीश रजक की 8 साल की बेटी सलोनी कुमारी है। बच्ची बकरी लेकर घर लौट रही थी। उसी दौरान तेज आंधी के साथ बारिश आ गई। बारिश से बचने के लिए बच्ची पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। इसी बीच पेड़ गिरा, जिससे दबकर बच्ची के साथ बकरी की भी मौत हो गई। तालाब में डूबकर किशोरी की मौतरहुई थाना इलाके के सोनसा गांव बुधवार को तालाब में डूबकर 13 साल के किशोरी की मौत हो गई। मृतका गुड्डू राउत की पुत्री नंदनी कुमारी है। परिवार ने बताया कि किशोरी खेल रही थी। उसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में गिर गई, जिससे डूबकर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्करछबिलापुर थाना क्षेत्र के सत्यानगर गांव के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो युवक जख्मी हो गए। मृतक की पहचान चंद्रशेखरनगर गांव निवासी सुमन मांझी के 24 वर्षीय पुत्र एकलाख कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। तालाब में 5 बच्चियां डूबी, एक की मौतवेना थाना इलाके के अरौत गांव में बुधवार को तालाब में नहा रही 5 बच्चियां डूब गईं। तुरंत ही ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की, जिसमें चार को बचा लिया। हालांकि, एक बच्ची की डूबकर मौत हो गई। मृतका अनिल प्रसाद की 12 वर्षीया पुत्री गीता कुमारी है। जिप सदस्य निरंजन कुमार ने बताया की पांच बच्चियां नहा रही थी। उसी दौरान तालाब की गहराई में डूबने लगी। ग्रामीणों ने किसी तरह चार बच्चियों को बचा लिया। एक की डूबकर मौत हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3vQmlnA
No comments