Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : 15 जुलाई से पटना में बसों का होगा नया 'अड्डा'... जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

पटना: पटना से राज्यभर में जाने वाली बसों का 15 जुलाई से नया अड्डा होगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नगर विकास और आवास विभा...

पटना: पटना से राज्यभर में जाने वाली बसों का 15 जुलाई से नया अड्डा होगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को पूरी तरह से फंक्शनल बनाने का निर्देश दिया है। 15 जुलाई से पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा बस अड्डा प्रधान सचिव ने कहा कि अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल पटना से फिलहाल कुछ जिलों के लिए ही बसों का संचालन किया जा रहा है। इसी वजह से सभी संबंधित पदाधिकारी इसे पूरी तरह से पूर्णतया संचालित करने की दिशा में काम करें, ताकि सभी जिलों की बसें यहां से संचालित हो सके। जानिए दिए गिए निर्देशों के बारे मेंप्रधान सचिव ने कहा कि मीठापुर बस स्टैंड को 15 जुलाई तक पूरी तरह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया में शिफ्ट कर दिया जाए।र 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही चलाई जाएं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निदेश देते हुए कहा कि वो 15 जुलाई से पहले जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के संपर्क पथ के चौड़ीकरण का काम पूरा कर लें। साथ ही बस टर्मिनल के निकट पुलिया का निर्माण 20 जून तक कर लें। प्रधान सचिव ने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए बुडको के प्रबंध निदेशक को कहा कि वे काम को लगातार चलाते रहने के लिए वहां पर ट्रॉली माउंटेड पंप की सुविधा सुनिश्चित करें ताकि बारिश में काम नहीं रूके। 15 जून से नालंदा समेत 4 जिलों की बसों के लिए भी निर्देश प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा व जमुई की यात्री बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लें। इसी प्रकार धीरे-धीरे 15 जुलाई से सभी जिलों की बसों को संचालित करने का प्लान बना लें। प्रधान सचिव ने पदाधिकारियों को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के प्रथम तल की तरह भू-तल पर भी शौचालय, यूरिनल और पेयजल की सुविधा की शुरूआत करने के निदेश दिए, ताकि आम यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पटना डीएम ने कहा- तैयारी है पूरीबैठक में पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सभी बसों का संचालन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे लेकर उन्होंने स्वयं पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तथा मीठापुर के वर्तमान बस स्टैंड का निरीक्षण किया है और 15 जुलाई से मीठापुर बस स्टैंड से सभी बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा तथा ये सभी बसें अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही खुलेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है एवं सभी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। प्रबंध निदेशक बुडको रमन कुमार ने कहा कि पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में यात्रियों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए बुडको लगातार कार्य कर रहा है। वहां पर जलजमाव से निबटने के लिए भी कार्रवाई की गयी है। तय तिथि 15 जुलाई के पूर्व वहां सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए सभी बसों के संचालन हेतु कार्रवाई की जाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/34JadJ8

No comments