Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Railway: आज से रेलवे की 24 ट्रेनें अनलॉक, देखें- कहां से कहां का सफर हुआ आसान

अर्जुन अरविंदकोटा। देश के कई राज्यों ने कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर पर करीब-करीब नियंत्रण पा लिया है। और इसका लाभ देश के एक छोर से दूसरे ...

अर्जुन अरविंदकोटा। देश के कई राज्यों ने कोविड-19 वायरस की दूसरी लहर पर करीब-करीब नियंत्रण पा लिया है। और इसका लाभ देश के एक छोर से दूसरे छोर में रेल सफर शुरू होने का इंतजार कर रहे मुसाफिरों को मिलने वाला है। जी हां, रेलवे ने शनिवार को दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला किया है। 13 जून रविवार से रेलवे दो दर्जन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। राजस्थान प्रदेश के कोटा रेल मंडल में होकर सभी ट्रेनें गुजरेगी। ऐसे में देश के कोने कोने तक लोग रेल सफर कर सकेंगे। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की कंडीशन रखी है कि जिन रेल यात्रियों का टिकट कंफर्म होगा वही रेल सफर कर सकेंगे। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल के मुताबिक दिल्ली मुंबई सेंट्रल रेल मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर और रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने दोनों दिशाओं में कुल मिलाकर 24 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें यात्रा के लिए तैयार 1. ट्रेन संख्या 09005/ 09006 बांद्रा टर्मिनस बरौनी बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दो फेरे गाड़ी संख्या 09005 बांद्रा टर्मिनस से बरौनी आगामी 18 जून शुक्रवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09006 बरौनी से बांद्रा टर्मिनस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 जून सोमवार को प्रस्थान करेगी। 2. ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह -दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [4 फेरे] ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन आगामी 15 जून मंगलवार व 18 जून शुक्रवार को 2 फेरे चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर स्पेशल ट्रेन 17 जून गुरुवार व 20 जून रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलाई जाएगी। 3. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [8 फेरे] ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 14 जून सोमवार 15 जून मंगलवार 17 जून गुरुवार 19 जून शनिवार को प्रारंभिक स्टेशन से चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 16 जून बुधवार, 17 जून गुरुवार, 19 जून शनिवार और 21 जून सोमवार को समस्तीपुर से चलाई जाएगी। 4. ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 जून मंगलवार को चलाई जाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09100 मऊ- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन आगामी 17 जून गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन मऊ से चलाई जाएगी। 5. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 18 जून शुक्रवार को एक फेरा चलाई जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भगलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आगामी 21 जून सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन भागलपुर से एक ट्रिप चलाई जाएगी। 6. ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन आगामी 14 जून सोमवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से एक फेरा चलाई जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09124 गाजीपुर सिटी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन आगामी 16 जून बुधवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से एक ट्रिप चलाई जाएगी। 7. ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन आगामी 13 जून रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से एक फेरा चलाई जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आगामी 15 जून मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से एक ट्रिप चलाई जाएगी। 8. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से आगामी 16 जून बुधवार को एक फेरा चलाई जाएगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आगामी 19 जून शनिवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन भागलपुर से एक ट्रिप चलाई जाएगी। 9. ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन आगामी 15 जून मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन बांद्रा टर्मिनस से एक ट्रिप चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09182 दानापुर से वडोदरा तक स्पेशल ट्रेन आगामी 17 जून गुरुवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन दानापुर से एक ट्रिप चलाई जाएगी। 10. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 13 जून 2021 रविवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 16 जून बुधवार को चलेगी। 11. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी ओखा स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 16 जून, 2021 को प्रारंभिक स्टेशन ओखा से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन 21 जून, 2021 सोमवार को चलेगी। 12. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर राजकोट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर [2 फेरे] ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 16 जून बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल 19 जून 2021 शनिवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी। आरक्षित और विशेष किराये के साथ इन ट्रेनों का संचालन होगा। स्पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे ने https://ift.tt/1StdyAM वेबसाइट जारी की हैं। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी। रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों व सभी संबंधित राज्य सरकारों द्वारा जारी एसओपी का वह पालन करें।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xhoXv0
https://ift.tt/3giHrWk

No comments