Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बरेली: खनन माफिया ने SDM और टीम पर किया हमला, जान बचाकर भागे अफसर

बरेली खनन माफिया ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दबंगई दिखाई। अवैध खनन पकड़ने गए एसडीएम सदर और उनकी टीम पर न सिर्फ असलहों से ल...

बरेली खनन माफिया ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दबंगई दिखाई। अवैध खनन पकड़ने गए एसडीएम सदर और उनकी टीम पर न सिर्फ असलहों से लैस होकर हमला कर दिया, बल्कि जान से मारने के इरादे से फायरिंग भी की। सबको बमुश्किल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। खनन माफिया ने यह दुस्साहसिक वारदात सोमवार को दोपहर शहर सर्किल के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा माफी में तब अंजाम दी, जब एडीएम सदर विशु राजा अपनी टीम के साथ अवैध खनन होने की सूचना पर पहुंचे थे। फिल्मी अंदाज में टीम के सामने घड़ी कर दी स्कोर्पियो एसडीएम अपनी टीम के साथ जब गांव में पहुंचे तो वहां ट्रैकर-ट्रॉली से अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने जब रुकवाने की कोशिश की तो खनन करने वाले भागने लगे। टीम उनके पीछे ही दौड़ रही थी कि इस बीच एक स्कोर्पियो फिल्मी अंदाज में टीम के सामने आकर रुकी और उससे उतरे हथियारों से लैस लगभग आधा दर्जन खनन माफिया ने एसडीएम को ललकारा। बकौल टीम, एक के हाथ में तमंचा, एक के हाथ में लाइसेंसी बन्दूक और बाकी चाकू और डंडे थामे थे। उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जैसे तैसे भागकर एसडीएम और टीम के बाकी लोगों ने खुद को बचाया फिर भी एक होमगार्ड घायल हो गया और बाकी के भी चोट आई। पुलिस ने गांव में डेरा डाला एसडीएम सदर विशु राजा ने जब वायरलेस से हमले की सूचना इज्जतनगर थाना पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस बीच एक हमलावर खनन माफिया को पुलिस ने दबोच लिया। उसने बाकी हमलावरों के नाम भी बताए हैं। उसके आधार पर घायल होमगार्ड की ओर से पुलिस ने तीन खनन माफिया को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर खनन माफिया की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। अवैध खनन की सूचना पर गई थी टीम एसडीएम के मुताबिक, उनको रजपुरा माफी गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी। इसके बाद वह छापामारी के लिए अपनी टीम के साथ गए थे। गांव से पहले महानगर कॉलोनी के पास मिट्टी ले जा रही एक ट्रॉली को उन्होंने पकड़ ली तो उस ट्रॉली चालक ने राजपुरा माफी में अवैध खनन की पुष्टि की। इस चालक और ट्रॉली को पुलिस के हवाले करके एसडीएम गांव पहुंचे थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2R9NnHn

No comments