Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार में शराबबंदी की शर्मनाक हकीकत: तस्करों के अड्डे से मिली SHO की बाइक, क्या थानेदार के संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार?

चंद्रमणि कुमार, वैशाली तमाम दावों और कार्रवाइयों के बावजूद शराबबंदी () वाले बिहार में इसकी तस्करी के मामले थमते नहीं दिख रहे। शराब के इस ...

चंद्रमणि कुमार, वैशाली तमाम दावों और कार्रवाइयों के बावजूद शराबबंदी () वाले बिहार में इसकी तस्करी के मामले थमते नहीं दिख रहे। शराब के इस अवैध कारोबार के फलने-फूलने में इससे जुड़े धंधेबाजों के पुलिस () के संरक्षण और सांठ गांठ के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, वैशाली जिले में कुछ ऐसा हुआ जिसने बिहार में पुलिस और शराब कारोबारियों की सांठगांठ की कलई ही खोल कर रख दिया। छापेमारी में शराब की खेप के साथ दो तस्कर अरेस्टबिहार में शराब के नेक्सस को ध्वस्त करने के लिए मुख्यालय में बनी टीम को शराब के एक बड़े रैकेट की खबर मिली। पटना के मद्य निषेध इकाई को खबर मिली की वैशाली जिले के बेलसर में शराब कारोबारियों का एक बड़ा रैकेट काम कर रहा है। पटना की टीम ने बेलसर में शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी की मौके से शराब की खेप बरामद हुई, साथ ही मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन राजधानी पटना से छापेमारी करने पहुंची टीम को तस्करों के अड्डे से कुछ ऐसा भी मिला जिसके बाद खुद पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई। पटना की मद्य निषेध इकाई की टीम ने की कार्रवाई दरअसल, छापेमारी के दौरान स्पेशल टीम ने तस्करों के अड्डे से एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिस पर पुलिस लिखा था। जांच हुई तो, मोटरसाइकिल स्थानीय बेलसर थाने के ही थानेदार अशोक राम की निकली। शराब तस्करों के अड्डे पर थानेदार की बाइक मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को खबर दी गई। जिसके बाद हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल पूरे मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे। शराब तस्करी के इस रैकेट और इससे स्थानीय थानेदार के जुड़े होने को लेकर लग रहे आरोपों पर पुलिस महकमे में सन्नाटा पसरा है। शराब तस्कर के अड्डे से बरामद हुई SHO की बाइक हालांकि, जिले के एसपी ने शुरुआती जांच के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। मामले की जांच को पहुंचे सदर SDPO ने तो पुलिस की गाड़ी मिलने की बात तक से खुद को अनजान बता दिया। उन्होंने कहा कि पटना मद्य निषेध की टीम के सहयोग से छापेमारी की गई है। एक होटल है, यहां विदेशी शराब भी मिली। 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस लिखी गाड़ी के सम्बन्ध में अभी तक तो कोई जानकारी नहीं है। थाने के ड्राइवर की गिरफ्तारी, पुलिस बोली- उसी के थे शराब तस्करों से सांठ-गांठवहीं देर शाम तक चली जांच के बाद स्थानीय बेलसर थाने के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया की थाने का तस्करों से सांठ-गांठ था और ड्राइवर ही थानेदार की मोटरसाइकिल शराब तस्करी के अड्डे पर ले गया था। ये मामला सीधे सीधे शराब तस्करों के साथ पुलिस की संलिप्तता का है, इसलिए अधिकारियों ने फिलहाल थानेदार को लेकर किसी सबूत या कार्रवाई को लेकर चुप्पी साध ली है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gUq8Ln
https://ift.tt/3jhddEU

No comments