Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

वैक्सीनेशन में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं पीछे, बिहार में करीब 10 फीसदी का दिख रहा अंतर

पटना कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन बेहद अहम है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को टीका लगवाने की अपील क...

पटना कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन बेहद अहम है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को टीका लगवाने की अपील की जा रही है। हालांकि, वैक्सीनेशन में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। कोविड टीकाकरण में जेंडर गैप देखने को मिल रहा है। यानी पुरुषों की संख्या महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा नजर आ रही है। बिहार की बात करें तो यहां महिलाओं के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा पुरुषों ने टीका लगवाया है। यह असमानता राष्ट्रीय स्तर पर भी देखने क मिल रही है। वैक्सीनेशन में नजर आ रहा जेंडर गैपअखिल भारतीय स्तर पर बुधवार शाम तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, टीका लेने वाले कुल लाभार्थियों में अब तक 53.66 फीसदी पुरुष और 46.32 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। इसमें करीब 8 फीसदी का जेंडर गैप नजर आ रहा। एक हफ्ते पहले, ये अंतर करीब 10 फीसदी था। बिहार में यह अंतर राष्ट्रीय औसत से थोड़ा अधिक है। यहां 54.81 फीसदी पुरुष और 45.16 फीसदी महिलाओं को टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम तक कुल 1,75,80,696 खुराक में से 96,37,352 पुरुषों को और केवल 79,40,086 महिलाओं को दी गई। जानिए किस कैटेगरी में हुआ सबसे ज्यादा वैक्सीनेशनजिन तीन कैटेगरी में लाभार्थियों को बांटा गया है, उनमें सबसे ज्यादा टीकाकरण युवाओं का किया गया है, भले ही उनका राउंड मई में शुरू हुआ था। अब तक, 43.19 फीसदी खुराक युवाओं को दी गई है। इसके बाद 45-60 आयु वर्ग के लोगों को 28.99 फीसदी और 60 से ऊपर के लोगों को 27.81 फीसदी डोज दी गई है। बिहार में कोरोना की क्या है स्थितिबिहार में बुधवार को कोरोना के 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 13 मामले समस्तीपुर में सामने आए। अररिया में 12, पटना में 11 और किशनगंज में10 नए केस आए हैं। 13 जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। इस दौरान 142 लोगों ने महामारी को मात दिया है। अभी प्रदेश में रिकवरी रेट 98.51 फीसदी और एक्टिव केस की संख्या 1,182 है। बुधवार को 1,25,115 सैंपल की जांच की गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hmsMJZ
https://ift.tt/3wqdvwe

No comments