पटना भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार और प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही। इसका ...

पटना भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार और प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही। इसका असर भी नजर आ रहा है। मोतिहारी शहर में 18+ आयुवर्ग के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। बताया जा रहा मोतिहारी नगर परिषद (MMC) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को कोविड-19 टीकों की पहली खुराक मिली है। पूर्वी चंपारण के डीएम ने इस कामयाबी पर क्या कहा जानिएपूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी (डीएम) शिरसत कपिल अशोक ने मोतिहारी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को मिली इस कामयाबी के लिए टीका लगवाने वालों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा ये बेहद जरूरी है। लगभग 85 फीसदी लाभार्थियों को गुरुवार को और बाकी लोगों को शुक्रवार को टीका लगाया गया। डीएम ने कहा कि अब उन्हें विश्वास है कि उनके आसपास के लोग भी सुरक्षित हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है जो भी वैक्सीन लेने से चूक गए हैं वे जिला स्कूलों में टीकाकरण केंद्रों पर जाकर इसे लगवा सकते हैं। वैक्सीनेशन को लेकर की गई ये खास तैयारीइससे पहले, पूर्वी चंपारण जिले का बनकटवा पहला ब्लॉक बना था, जहां 21 और 22 जून को दो दिवसीय टीकाकरण अभियान के दौरान सभी निवासियों को वैक्सीन की डोज दी गई थी। पिपराकोठी और रक्सौल ने भी 3 जुलाई को स्थानीय लोगों को टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं, टीकाकरण अभियान में शामिल अधिकारियों ने लोगों को टीका लगाने से पहले की गई खास प्लानिंग को लेकर डीएम की सराहना की। एक अधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर सभी क्षेत्रों की मैपिंग, लाभार्थियों की संख्या को अंतिम रूप देने के लिए लिस्ट का इस्तेमाल किया गया। साथ ही स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ धार्मिक प्रमुखों की भागीदारी और व्यापक जागरूकता अभियान शुरू करने जैसे कदम उठाए गए। कटिहार के डीएम बोले- जिले में 4 लाख लोगों को लगा टीकाकटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि जिले में 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जिले में टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ ली है। डीएम ने कहा, गुरुवार और शुक्रवार को जिले के शहरी क्षेत्रों में 52 जगहों पर मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अब तक जिले में चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। बिहार में अभी कितने हैं कोरोना के एक्टिव केसबिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिन ब दिन कम हो रहे हैं। शुक्रवार को सूबे में 100 से भी कम नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस दौरान 95 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए और किसी की मौत नहीं हुई। शुक्रवार को 217 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,018 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 95 नए मामलों में से, पटना में 15 मामले दर्ज किए गए। छह जिलों में शुक्रवार को कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। इस बीच, प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को सूबे में कोविड वैक्सीन की 2,48,614 डोज दी गईं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/36tnkyJ
https://ift.tt/3ANH7qQ
No comments