कानपुर अगर आपको कहें कि सड़क पर ठेला लगाकर चाय, समोसे, पकौड़े और चाट बेचने वाले करोड़पति हैं तो आपको यकीं नहीं होगा, लेकिन यह हकीकत है। उ...

कानपुर अगर आपको कहें कि सड़क पर ठेला लगाकर चाय, समोसे, पकौड़े और चाट बेचने वाले करोड़पति हैं तो आपको यकीं नहीं होगा, लेकिन यह हकीकत है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ऐसे ही मामले सामने आए हैं। यहां पर ठेले-खोमचे में पान, खस्ते और समोसे बेचने वालों के पास आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये की संपत्ति पकड़ी है। कबाड़ बेचने वाले भी कम नहीं हैं, उनके पास भी बेशकमती दौलत होने के मामले सामने आए हैं। आयकर विभाग के बिग डेटा सॉफ्टवेयर और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच में ऐसे 256 'गरीब' करोड़पति मिले हैं। कानपुर के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टियां अधिकारियों ने बताया कि ये ठेला-खोमचा लगाने वाले और कबाड़ बेचने खरीदने वाले जीएसटी नहीं देते हैं। ये आयकर विभाग को टैक्स भी नहीं देते हैं लेकिन करोड़पति हैं। जांच में इन लोगों की संपत्तियां कानपुर के आर्यनगर, स्वरूप नगर, बिरहाना रोड, हूलागंज, पीरोड, गुमटी जैसे पॉश इलाकों में मिली हैं। ठेला लगाने का देता एक लाख किराया जांच में सामने आया कि मालरोड में मशहूर खस्ते बेचने वाले शख्स के कई ठेले लगते हैं। यह अलग-अलग जगहों पर ठेला लगाने के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा किराया दे रहा है। कई कबाड़ियों ने करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीद डालीं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zcDE3i
https://ift.tt/3Bo7CDc
No comments