सासाराम: रोहतास जिले के दरीगांव थाने से सटे एक घर में रविवार को चार मुखिया समेत 19 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मौके...

सासाराम: रोहतास जिले के दरीगांव थाने से सटे एक घर में रविवार को चार मुखिया समेत 19 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मौके से दो पिस्टल और 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। ये मुखिया पकड़े गए शराब पीतेगिरफ्तार चार मुखिया की पहचान राजू पासवान (दारीगांव), विजय पासवान (आलमपुर), मुन्ना सिंह (खुधानू) और राजवंश पासवान (उगहानी) के रूप में हुई है। मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। रोहतास के जिलाधिकारी (डीएम) धर्मेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि उन्होंने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले मुखियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है। पहली बार इतने जनप्रतिनिधि शराब पीते गिरफ्तार सूत्रों के मुताबिक, यह पहली बार है जब राज्य में 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से इतने निर्वाचित प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया गया है। दरीगांव थाने के पास मुखिया प्रत्याशी के घर में शराब पार्टी का आयोजन होने की गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास के एसपी आशीष भारती ने पुलिस की एक टीम बनाई और उन्हें तुरंत गांव में छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी के मुताबिक पुलिस मौके पर पहुंची और चार मुखिया सहित 19 लोगों को पकड़ लिया। उन्हें सांस की प्रारंभिक जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया।' मधुबनी के बीजेपी नेता का शराब वाला वीडियो वायरल जिले में रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के आधार पर RJD मधुबनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दावा किया है कि झंझारपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष सियाराम साव ने अपने साथियों के साथ शराब पार्टी की। इस वीडियो में कथित तौर पर झंझारपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष सियाराम साह शराब पीते दिख रहे हैं। चर्चा ये भी है कि वायरल वीडियो में जहां वह शराब पी रहे हैं वह पार्टी कार्यालय का एक कमरा है। जिलाध्यक्ष के हाथ में सिगरेट है। टेबल पर शराब की बोतल खुली हुई है। हालांकि नवभारत टाइम्स बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rmQlpv
https://ift.tt/3iqV19O
No comments