नोएडा नोएडा शहर में तीन जगहों पर कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप बैग, कैश और अन्य सामान को चोर चुराकर ले गए। पीड़ित जब वापस लौटे तो घटना की जान...

नोएडा नोएडा शहर में तीन जगहों पर कार के शीशे तोड़कर लैपटॉप बैग, कैश और अन्य सामान को चोर चुराकर ले गए। पीड़ित जब वापस लौटे तो घटना की जानकारी हुई। तीनों ही पीड़ितों ने थाना सेक्टर-49 में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर मामलों की जांच कर रही है। सलोनी सूरी सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी में रहती हैं। वह स्टूडेंट हैं। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी कार से सेक्टर-76 स्थित नर्सरी के पास गई थीं। उन्होंने अपनी कार नर्सरी के पास खड़ी की थी। जब वह लौटीं तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में रखे डायमंड के ईयर रिंग्स, लैपटॉप, पावर बैंक, कार-बैंक के कागजात, 20 हजार कैश समेत अन्य सामान चोरी हो गए थे। वीरेंद्र त्रिपाठी सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसायटी में रहते हैं। शनिवार को उनकी कार सोसायटी के पास खड़ी थी। इस दौरान चोर उनकी कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप, टैबलेट, कीमती कागजात चोरी कर ले गए। वहीं, नितिन चड्ढा सेक्टर-40 में रहते हैं। वह शनिवार को सेक्टर-75 स्थित 5 काउंटी सोसायटी के पास गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार सोसायटी के पास खड़ी थी। इसके बाद वह अपनी कार खड़ी कर काम से चले गए। जब वह वापस लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में रखा लैपटॉप और कागजात चोर चोरी कर ले गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wLycD7
https://ift.tt/3k9l9bF
No comments