पटना राजधानी पटना में मेट्रो रेल को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस बीच शहरी विकास और आवास विभाग (UDHD) ने पटना मेट्रो का आकर्षक लोगो तैयार ...
पटना राजधानी पटना में मेट्रो रेल को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इस बीच शहरी विकास और आवास विभाग (UDHD) ने पटना मेट्रो का आकर्षक लोगो तैयार करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसमें आम लोग भी पटना मेट्रो का लोगो डिजाइन कर सकते हैं। तीन सर्वश्रेष्ठ डिजाइनों को चुना जाएगा, जिन्हें क्रमश: 50,000 रुपये, 25,000 रुपये और 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। पटना मेट्रो के लोगो को लेकर खास प्रतियोगितायूडीएचडी की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, जो लोग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे 23 जुलाई तक अपने डिजाइन जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में mail.pmrcl@gmail.com पर भेज सकते हैं। उन्हें इसमें अपना नाम, पता देना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ईमेल आईडी भी बताना होगा। विजेताओं का चयन क्रिएटिविटी, मौलिकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी, कलात्मक योग्यता जैसे प्वाइंट्स को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इन बातों का रखना होगा ख्यालपटना मेट्रो का सबसे बेहतर लोगो जो भी बनाएगा उसे पहले पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये मिलेंगे। दूसरे नंबर पर आने वाले को 25 हजार रुपये और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 11 हजार रुपये मिलेंगे। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, लोगो में कोई भी भड़काऊ, आपत्तिजनक सामग्री नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता को लेकर ये है प्लानिंगपटना मेट्रो से शहर की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से कहा गया है कि प्रतिभागी पटना मेट्रो का ऐसा लोगो बनाएं जो न केवल राजधानी का प्रतिनिधित्व करे, बल्कि यहां के यातायात में आने वाले दिनों में होने वाले नए बदलाव को भी प्रदर्शित करे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VqiQH1
https://ift.tt/3jYAw6N
No comments