इंदौर देश के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट (India Biggest Drug Racket News) का इंदौर पुलिस ने खुलासा किया है। इसके तार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश,...

इंदौर देश के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट (India Biggest Drug Racket News) का इंदौर पुलिस ने खुलासा किया है। इसके तार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े हैं। 70 करोड़ (70 Crore Drugs Racket) के इस ड्रग्स रैकेट मामले में करीब तीन दर्जन आरोपियों को नाम सामने आए थे। इंदौर पुलिस ने देश के विभिन्न राज्यों से करीब तीन दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर जोन के आईजी ने कहा कि कुछ ऐसे भी आरोपी थे जो महाराष्ट्र में रह रहे थे। पुलिस के पास इनकी सूचना थी। आईजी ने कहा कि इंदौर पुलिस की कई टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद पिछले दिनों चार अन्य आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। 70 करोड़ के ड्रग्स रैकेट में इन आरोपियों की अहम भूमिका थी। यह पूरा मामला एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ था। इस गैंग में शामिल एक आरोपी गुलशन कुमार हत्याकांड का पूर्व आरोपी रह चुका है। आईजी ने कहा कि ड्रग्स सप्लाई रैकेट में एक आरोपी मुंबई बम ब्लास्ट केस में भी आरोपी रह चुका है। इंदौर पुलिस की टीम हर कड़ी तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। युवाओं को जाल में फंसाती थी महजबीन शेख पुलिस की टीम ने मुंबई से महजबीन शेख नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। इंदौर आईजी ने कहा कि मुख्य रूप से यह महिला गिरोह में युवाओं को जोड़ने का काम करती थी। साथ ही उन्हें इस दुष्चक्र में फंसाती थी। महजबीन शेख युवाओं को ड्रग्स एडिक्ट और पैडलर बनाती थी। महिला ड्रग पैडलिंग के एक बड़े गिरोह के रूप में काम करती थी। पहले भी इसके नाम सामने आ चुके थे लेकिन इसकी पहचान स्पष्ट नहीं थी। बॉलिवुड से भी कनेक्शन? इंदौर आईजी ने बॉलिवुड कनेक्शन को लेकर सीधे कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा है कि ऐसे गिरोहों का संपर्क कई जगहों पर रहता है। आईजी ने कहा कि कई लोगों से इनके जुड़ने की बात सामने आई है लेकिन साक्ष्य मिलने के बाद ही उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सतत प्रयास कर रही है। इसी के चलते इंदौर क्राइम पिछले कई महीनों से मुंबई से हाल ही में पकड़े गए आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिन्हें गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xokJSF
https://ift.tt/36pvYyg
No comments