अयोध्या आगरा से अयोध्या दर्शन करने आए एक परिवार के 12 सदस्य गुप्तारघाट पर सरयू नदी में डूब गए। डूबने वालों में 8 महिलाएं , बच्चियां और 4 ...

अयोध्या आगरा से अयोध्या दर्शन करने आए एक परिवार के 12 सदस्य गुप्तारघाट पर सरयू नदी में डूब गए। डूबने वालों में 8 महिलाएं , बच्चियां और 4 पुरुष थे। इनमें 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं व एक बच्ची को बचा लिया गया है। अब तक 6 के शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। लखनऊ एनडीआरएफ कमांडर विनय कुमार ने बताया, 'अब तक 6 के शव निकाले जा चुके हैं और 3 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अयोध्या के गुप्तार घाट में शुक्रवार को 12 लोग डूब गए थे। 3 लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है और एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें तैनात हैं।' बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक बच्ची तेज धारा में बही। फिर उसे बचाने में मची अफरा-तफरी से दो मासूम समेत 12 लोग नदी की धारा में समाने लगे। कम पानी में खड़े तीन सदस्यों की चीख-पुकार के बाद सेना, एनडीआरएफ और पुलिस-पीएसी ने दो लोगों को बचा लिया। छह साल की धैर्या लहरों के बीच तैरकर किनारे आ गई। बाकी 6 शव निकाल लिए गए हैं। तीन की तलाश हो रही है। आला अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं। आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र के शास्त्रीपुरम निवासी अशोक पुत्र नेमीचंद ( 65) अपनी पत्नी राजकुमारी ( 61) पुत्र ललित (40) व पंकज (25), पुत्री जूली (29) व गौरी (28) समेत अपने शादी-शुदा तीन बेटियों, पांच बच्चों व एक दामाद के साथ शुक्रवार सुबह अयोध्या आए थे। दर्शन-पूजन के बाद रामनगरी के नया घाट से एक स्टीमर बुक करके करीब 12 किलोमीटर दूर गुप्तार घाट आए। यहां घाट पर टहलते हुए करीब दो सौ मीटर दूर सूनसान इलाके के कच्चा घाट पर चले गए। जहां पहले चार महिलाएं हाथ-पैर धोने नदी में गईं, देखते ही देखते बच्चे और पुरुष सदस्य भी पानी में आ गए। इसी दौरान जूली का पैर फिसला और उफनाई सरयू की तेज धारा में बहने लगी। बचाने में चार महिलाएं भी धारा में समाने लगीं। अफरातफरी में मासूम धैर्या (6) पुत्री ललित समेत एक-एक कर 12 लोग बह गए। अशोक, उनका दामाद सतीश पुत्र जगमोहन (40) व नमन पुत्र उसरा (12) बाहर निकले और शोर मचाना शुरू किया। दौड़कर गुप्तारघाट आकर मदद मांगी, तो तत्काल नाविक व गोताखोर मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को खबर दी गई। सूचना पर आईजी डॉ. संजीव गुप्त, डीएम अनुज झा, एसएसपी शैलेश पांडेय, एसपी सिटी विजयपाल सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। एसएसपी ने स्वयं स्टीमर पर सवार होकर लापता लोगों की तलाश की। तत्काल रेस्क्यू टीम ने आरती पत्नी सतीश (35) और गौरी पुत्री अशोक (28) को नदी से जिंदा निकाल लिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3k1DveC
https://ift.tt/2TVyx8H
No comments