बागपत बागपत में एक शादी समारोह के खाने को रसगुल्ले नहीं मिलने पर मेहमानों और आयोजकों में विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पक्षों ...

बागपत बागपत में एक शादी समारोह के खाने को रसगुल्ले नहीं मिलने पर मेहमानों और आयोजकों में विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट और लाठी डंडे तक चल गए। शादी के समारोह में भगदड़ मचने से तीन महिला समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। घटना बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गूंगा खेड़ी गांव की है। ग्रामीण महावीर के पुत्र सावन की शादी थी। शुक्रवार को बारात मुजफ्फरनगर जानी थी। सावन की तरफ से ग्रामीणों को गुरुवार रात में घर पर ही दावत के लिए बुलाया गया था। दावत चल रही थी। बताते हैं कि इसी दौरान खाने में रसगुल्ले कम पड़ गए। दावत में आए गांव के सतीश, नरेश वगैरह रसगुल्ले मांगने लगे। पढ़ें: रसगुल्ले खत्म होने पर शुरू हुई मारपीट इस पर आयोजकों ने उन्हें कोई दूसरी मिठाई खाने के लिए कह दिया। इसी पर बवाल शुरू हो गया। घरवालों ने रसगुल्ले खत्म होने की जानकारी दी और दूसरी मिठाई खाने का आग्रह किया, लेकिन इस पर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। मारपीट हुई। लाठी-डंडे चले। मारपीट में प्रीतम, अमरपाल, अशोक, राजेश और तीन महिलाएं घायल हो गईं। इंस्पेक्टर रवेंद्र यादव के मुताबिक तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TnWCoB
https://ift.tt/2ToYYDG
No comments