Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ACB Trap in Rajasthan : जैसलमेर में खुली जुर्म की कलाई, JEN ने ली रिश्तेदार के फोन पे के जरिए रिश्वत, हुआ ट्रैप

जैसलमेर प्रदेश में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार के लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है। वहीं भ्रष्टाचारियों की धरपकड करने में एसीबी क...

जैसलमेरप्रदेश में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार के लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे है। वहीं भ्रष्टाचारियों की धरपकड करने में एसीबी की पीछे नहीं हट रही है। लगातार जनता और एसीबी की ओर से भ्रष्ट अधिकारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। राजधानी जयपुर ही नहीं बल्कि भारत-पाक से सटे हुए दूर-दराज के जिले जैसलमेर में भी लगातार एसीबी भ्रष्टाटार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। ताजा मामला जैसलमेर डिस्कॉम का है। यहां नाचना क्षेत्र में कार्यरत JEN किशोर सुथार को ₹5000 की रिश्वत लेने के जुर्म में शुक्रवार को जैसलमेर एसीबी की टीम ने ट्रैप किया। बताया जा रहा है कि जेईएन ने परिवादी रामनिवास के ट्रांसफार्मर को बदलने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। लिहाजा इसी के चलते जैसलमेर एसीबी के DYSP अन्नराज सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए नाचना में JEN किशोर सुथार को धर दबोचा। रिश्तेदार के फोन पे मंगवाई थी रिश्वतएसीबी के अधिकारियों ने बताया कि डिस्कॉम के नाचना गांव में कार्यरत JEN किशोर सुथार ने परिवादी रामनिवास से जले हुए ट्रांसफार्मर के बदले में नया ट्रांसफर देने के एवज में ₹5000 की रिश्वत राशि की मांग की थी। इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी की शिकायत नम्बर 1064 की थी। जैसलमेर एसीबी ने शिकायत के आधार पर परिवादी से संपर्क कर शिकायत को तस्दीक किया। साथ ही JEN की ओर से यह रिश्वत राशि फोन पे के माध्यम से अपने रिश्तेदार के मोबाइल पर ली गई। एसीबी के DYSP अन्नराज सिंह ने बताया कि परिवादी की शिकायत के आधार पर आज ट्रैप की कार्रवाई की गई और JEN किशोर सुथार द्वारा 5000 हज़ार की रिश्वत राशि अपने रिश्तेदार के फोन पर पर ट्रांसफर किये गए। आगे की कार्रवाई जारी जैसलमेर एसीबी के DYSP अन्नराज सिंह ने कहा कि ट्रैप की कार्रवाई करते हुए किशोर सुधार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आगे की जांच भी जारी है। टीम की ओर से कार्रवाई को अंजाम देते हुए सभी पहलूओं पर काम किया जा रहा है। वहीं संपत्ति का ब्यौरे का भी पता लगाने की कोशिश हो रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/36ch7Hj
https://ift.tt/3dDDXfo

No comments