प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 यो...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम की आज की सौगातों में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी शामिल है। बीएचयू की जनसभा में पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के कामों को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज यूपी में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद नहीं विकास वाद पर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुए विकास के कामों की लिस्ट इतनी लंबी है कि वक्त की कमी के चलते उन्हें सोचना पड़ता है कि कौन सी योजनाओं के बारे में बताएं और किन्हें छोड़ दें।
पीएम मोदी ने इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने रुद्राक्ष का एक पौधा भी लगाया। इस मौके पर जापान के राजदूत भी मौजूद रहे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निर्माण जापान के सहयोग से किया गया है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री, प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में पहुंचे हैं। इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों के 500 प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी और यूपी की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
-पीएम ने डॉक्टरों को बताया देवदूत-पीएम मोदी ने बीएचयू मैदान पर जनसभा को सम्बोधित करने के बाद एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ कोरोना की तीसरी लहर पर संवाद किया। संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों को देवदूत कहकर सम्बोधित किया।
No comments