वाराणसी यूपी में पिछले कुछ समय से राजनीतिक उठापटक, योगी की कार्यशैली पर सवाल और केंद्र-यूपी में बढ़ती दूरी की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री ...

वाराणसी यूपी में पिछले कुछ समय से राजनीतिक उठापटक, योगी की कार्यशैली पर सवाल और केंद्र-यूपी में बढ़ती दूरी की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां 1500 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में योगी के लिए 'कर्मठ', 'यशस्वी','मेहनती' और 'अभूतपूर्व' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी से मिली इस तारीफ के अहम मायने हैं। अब ये साफ है कि यूपी में अगला चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाना है और पीएम मोदी ने एक तरफ से सीएम को इसके लिए अपना 'आशीर्वाद' भी दे दिया है। वाराणसी में पीएम मोदी यूं तो विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन के लिए आए हैं लेकिन जिस तरह से अपने भाषण में उन्होंने योगी के काम की तारीफ की, उसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यूपी में सत्ता परिवर्तन और कैबिनेट फेरबदल की कयासबाजी भी एक तरह से दरकिनार हो गई है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूं, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं, कौन से कार्यों को छोड़ूं। ये सब योगी जी के नेतृत्व और यूपी सरकार की कार्यनिष्ठा का कमाल है।' पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएं नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे। लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं। काशी के लोग तो देखते ही हैं कैसे योगी जी लगातार यहां आते हैं, एक-एक विकास योजना की समीक्षा करते हैं। खुद उर्जा लगाकर कामों को गति देते हैं। पूरे प्रदेश के लिए ऐसी मेहनत करते हैं। हर एक जिले में जाते हैं। हर एक काम के साथ खुद लगते हैं। यही वजह है कि यूपी में ये बदलाव के ये प्रयास आज आधुनिक यूपी बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा, 'आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है। आज बहन-बेटियों पर आंख उठाने वाले अपराधियों को पता है कि वो कानून से बच नहीं पाएंगे।' पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, 'यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।' पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्टर के सुधार कार्य के लिए भी योगी की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश, देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है।' पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी में योगी की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस इसकी वजह है। सड़क, रेल और हाइवे कनेक्टिवटी में आए अभूतपूर्व सुधार से यहां का जीवन आसान हो रहा है कारोबार में भी अधिक सुविधा हो रही हैं। डिफेंस कॉरिडोर हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे या गंगाएक्सप्रेस वे हो, ये इस दशक में यूपी के विकास को नई बुलंदियां देने वाले हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rcNrDN
https://ift.tt/3B7hvFi
No comments