अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने घर में अकेली 48 वर्षीय महिला बत्तो देवी मीणा की हत्या करने के मामले का सोमवार को खुला...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले की राजगढ़ थाना पुलिस ने घर में अकेली 48 वर्षीय महिला बत्तो देवी मीणा की हत्या करने के मामले का सोमवार को खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसके चचेरे देवर बिजेंद्र मीणा ने ही की थी, जिसके गिरफ्तार कर लिया गया है। राजगढ़ थाना इलाके में 30 जून को थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव बोलका में महिला का मर्डर हुआ था। इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी महिला के देवर को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 जून को नयागांव बोलका में महिला का मर्डर हुआ था। इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और सीओ अंजलि जोरवाल, थानाधिकारी विनोद सांवरिया और स्वयं मैंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। और एफएसएल और डॉग स्क्वाॅयड ने जांच की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नयागांव बोलका निवासी विजेंद्र कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक महिला बत्तो देवी का देवर लगता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनकी एक साझा की बोरिंग (कुआं) है, जिसको लेकर आपसी रंजिश थी। आरोपी शराब पीने का आदी है और उसका मृतक महिला से पूर्व में भी एक दो बार आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था। मौत से पहले भी आरोपी की मृतक महिला से लड़ाई हुई थी। इस पर आरोपी ने रात को जब महिला सो रही थी उस समय मोटे लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hAZFlk
https://ift.tt/3dLLVmy
No comments