राहुल कुमार ठाकुर,अररिया: जिला के फारबिसगंज एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी का माह...

राहुल कुमार ठाकुर,अररिया: जिला के फारबिसगंज एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। अगलगी में दस लाख रुपये मूल्य के सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है। आग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले लेकिन कैश सुरक्षित फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट में एचडीएफसी बैंक के शाखा से स्थानीय लोगों ने सुबह करीब साढ़े सात बजे धुंआ बाहर निकलते देखा। जिसके बाद लोगों ने मार्केट के मालिक अरुण कुमार सिंह को बैंक में आग की सूचना दी। जिसके बाद मार्केट के मालिक की ओर से शाखा प्रबंधक समेत फायर बिग्रेड की टीम को इसकी सूचना दी गई। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में दस लाख से अधिक की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है। इस दौरान बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जल गए। हालांकि बैंक में रखे कैश के सुरक्षित होने की बात कही गई है। पटना से जांच के लिए आएगी एडमिन की टीम सूचना के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक शांतनु कुमार सहित एबीएम और अन्य बैंककर्मी भी सुबह में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करते नजर आए। शाखा प्रबंधक ने आगजनी से बैंक में हुए क्षति के आकलन के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही। लेकिन उन्होंने दस लाख रुपये से अधिक क्षति होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है और जांच सहित आकलन करने के लिए पटना से एडमिन की टीम के फारबिसगंज आएगी। सुरक्षा के उपायों का दिखा अभाव बैंक में आग पर काबू पाने के उपायों का अभाव दिखा। आग पर काबू पाने के बाद जब बैंक का शटर खोला गया तो स्थानीय लोगों ने आपात स्थिति से निबटने के लिए बैंक में अन्य सुरक्षात्मक उपायों का घोर अभाव देखा, जिसको लेकर मैनेजर समेत बैंककर्मियों से स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AoqUrF
https://ift.tt/3AflHm9
No comments