Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'शायर मुनव्वर राना के बेटे ने ही लिखी थी खुद पर फायरिंग की स्क्रिप्ट', पुलिस ने बताया 'पूरा प्लान'

माधव सिंह, रायबरेली मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। रायबरेली जिले के त्रिपुला चौराहे के पास मुनव्...

माधव सिंह, रायबरेली मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे पर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। रायबरेली जिले के त्रिपुला चौराहे के पास मुनव्वर के बेटे तबरेज राना की कार पर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने फायरिंग की थी। घटना 28 जून की थी। इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। रायबरेली के एसपी श्लोक कुमार ने मीडिया को बताया कि अपने चाचा से चल रहे संपत्ति विवाद में फंसाने के लिए मुनव्वर राना के बेटे ने खुद पर गोली चलवाने की प्लानिंग की थी। फिलहाल मुनव्वर का बेटा तबरेज फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। पेट्रोल पंप के पास फायरिंग, 4 गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, असलहे और मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र और शुभम नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र और शुभम ने 28 जून की शाम को त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल पंप से बाहर निकल रही एक कार पर फायरिंग की थी। इसके बाद बाइक सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। यह कार शायर मुनव्वर राना के पुत्र तबरेज राना की थी। फायरिंग के वक्त तबरेज कार में मौजूद थे। गोली चलने की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। तबरेज ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस बीच लखनऊ में डीजीपी मुकुल गोयल से मुलाकात के लिए मुनव्वर राना की दो बेटियों सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचीं। रायबरेली पुलिस की शिकायत लेकर दोनों वहां पहुंचीं लेकिन डीजीपी से मुलाकात नहीं हो सकी है। तबरेज राना का ये था प्लान? मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी को इसका जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। दोनों टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और जिले के अपराधियों से पूछताछ की तो शक की सुई तबरेज की ओर घूम गई। इसके बाद पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। आरोपियों ने बताया कि तबरेज ने ही अपने चाचा और उनके बेटों को फंसाने, मीडिया कवरेज और सरकारी सुरक्षा पाने के लिए प्लान बनाया था। बताया जा रहा है कि सगे भाई को फंसाकर संपत्ति हड़पने और चुनाव लड़ने के लिए मुनव्वर राना के परिवार ने पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहे और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। छोटे भाई बोले- 'मुनव्वर का दोष नहीं' मुनव्वर राना के छोटे भाई शकील राना ने बताया कि यह पूरा मामला पहले ही गलत था। जबरदस्ती हम लोगों को फंसाया गया था। ऊपरवाले की कृपा थी कि हम लोग निर्दोष पाए गए। इसमें बड़े भाई मुनव्वर राना का कोई दोष नहीं है। जमीन और पैसे को लेकर किसी ने तबरेज राना को बहकाया होगा। शकील राना का कहना है, 'ऐसा प्रतीत होता है कि चूंकि मुनव्वर राना का दिमाग थोड़ा काम नहीं करता है। कभी-कभी भूलने की आदत भी है। उनके एक बेटा और पांच बेटियां हैं। उनकी बेटियों ने अब सरकार पर आरोप लगाया है कि शाहीन बाग वाले मामले में हम लोगों ने विरोध किया था, इसलिए सरकार इसका बदला ले रही है।' 'जमीन और पैसे का था पूरा मामला' शकील ने बताया कि उनके बड़े भाई मुनव्वर राना ने पूरी ताकत अपने बेटे के हाथ में दे दी थी। इसलिए यह भी एक गलत मैसेज गया। कुल मिलाकर पूरा मामला जमीन और पैसे का था। पैसा कुछ उन्होंने उड़ा दिया था। तबरेज आगे राजनीति में कदम रखने के फिराक में थे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hIMcIj
https://ift.tt/3dCRrYB

No comments