भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Latest News) की राजधानी भोपाल के गूंगा इलाके में 12 वर्षीय बच्ची के साथ 22 साल के युवक ने छेड़खानी (Molestatio...

भोपाल एमपी (Madhya Pradesh Latest News) की राजधानी भोपाल के गूंगा इलाके में 12 वर्षीय बच्ची के साथ 22 साल के युवक ने छेड़खानी (Molestation With Minor Girl) की है। घटना मंगलवार दोपहर की है। पीड़िता ने पुलिस ने स्टेशन में मंगलवार की शाम चार बजे शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी पीड़िता के घर के नजदीक ही रहता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने उसे अश्लील इशारा कर घर से बाहर बुलाया। वहीं, पीड़िता जब घर से बाहर आई तो आरोपी ने उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ शुरू कर दी और अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। इसके बाद बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो पड़ोसी वहां जमा होने लगे। इस दौरान आरोपी ने उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। नाबालिग बच्ची ने घटना के बारे में अपने माता-पिता को जानकारी दी है। उसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। गौरतलब है कि भोपाल के अलग-अलग इलाकों में बीते दो दिनों में आधा दर्जन से अधिक छेड़खानी के मामले सामने आए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wdGQcV
https://ift.tt/3hEbur1
No comments