Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Coronavirus : बिहार में जुलाई में तीसरी बार रुका कोरोना टीकाकरण, फिर से वैक्सीन की किल्लत ही बनी वजह

पटना: पूरे बिहार में टीकाकरण अभियान जुलाई में तीसरी बार टीकों की कमी के कारण रविवार को बंद रहा। कई लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश होक...

पटना: पूरे बिहार में टीकाकरण अभियान जुलाई में तीसरी बार टीकों की कमी के कारण रविवार को बंद रहा। कई लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर लौटना पड़ा। पटना में रविवार को सिर्फ तीन केंद्र ही खुले। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि ताजा स्टॉक मिलने के बाद टीकाकरण फिर से शुरू हो जाएगा। पटना में भी रुका टीकाकरण पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह ने कहा कि रविवार को किसी भी जगह पर टीकाकरण का काम नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं हुआ। जिला प्रशासन की तरफ से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सोमवार को लोगों को कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। जमुई में भी यही हाल जमुई के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने कहा कि एक सेंटर को छोड़कर जमुई जिले में अन्य सभी टीकाकरण केंद्र बंद हैं। उन्होंने कहा कि 100 से भी कम खुराक बची है, जो रविवार को समाप्त हो गई। डॉ अजय के मुताबिक 'टीके की खुराक प्राप्त करने के बाद पहले दिन हमारे 90% से अधिक स्टॉक का उपयोग किया गया था।जिले के लगभग 25% पात्र लाभार्थियों ने टीके ले लिए हैं।' मुंगेर का आंकड़ामुंगेर के सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार आलोक रविवार रात तक कुछ वैक्सीनमिलने की उम्मीद कर रहे थे। उनके मुताबिक 'टीके की अनुपलब्धता के कारण जिले में अभियान को रोक दिया गया था। खुराक मिलने के बाद ही हम सोमवार को अभियान फिर से शुरू करेंगे। जिले में अब तक 50 फीसदी पात्र आबादी को खुराक मिल चुकी है।' टीकाकरण के ताजा आंकड़ेगया, मधुबनी, सीवान, समस्तीपुर, बांका, गोपालगंज, लखीसराय, शेखपुरा और वैशाली में टीकाकरण अभियान पिछले दो दिनों से टीकों की अनुपलब्धता के कारण रुका पड़ा है।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में अब तक 1,85,78,898 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है। इनमें से 1,58,98,259 को पहली खुराक मिली जबकि 26,80,639 को दूसरी खुराक मिली।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2UD04f5
https://ift.tt/3hAbSHS

No comments