लखीसराय क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है कि वो अपनी नवजात बच्ची को ही जिंदा दफनाने की कोशिश करे? बिहार के लखीसराय में ऐसा ही चौंकाने ...

लखीसराय क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है कि वो अपनी नवजात बच्ची को ही जिंदा दफनाने की कोशिश करे? बिहार के लखीसराय में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी महज 7 दिन की बच्ची के साथ ऐसा ही खौफनाक कदम उठाने जा रही थी। हालांकि, गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों ने महिला को ऐसा करते हुए देख लिया। फिर तुरंत ही बच्ची को जिंदा दफनाने से बचा लिया गया। लखीसराय के पंजाबी मोहल्ले का है मामलादिल को झकझोर देने वाला ये मामला कबैया थाना इलाके के पंजाबी मोहल्ला का है। बताया जा रहा कि बच्ची की मां मानसिक तौर पर अस्थिर है। आरोप है कि उसने अपनी 7 दिन की बच्ची को घर के पास ही जिंदा दफनाने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची बच्ची की जानहालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगों को महिला की हरकत पर कुछ शक हुआ। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। इस तरह से उनकी सूझबूझ से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। सदर अस्पताल में बच्ची को कराया गया भर्तीएसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि नवजात को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पूरे मामले की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस चौंकाने वाले मामले को लेकर आरोपी महिला ने कहा कि वह अपनी बच्ची को मारने की कोशिश नहीं कर रही थी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TXCnhu
https://ift.tt/3hAbLfq
No comments