Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : 'गलती से नहीं, मेरे बेटे को जानबूझकर मारी गोली', पिता की FIR के बाद ट्रेनी डीएसपी पर मर्डर केस दर्ज, भेजे गए जेल

पटना: बिहार पुलिस के ट्रेनी डीएसपी और उनके दो साथियों को मर्डर केस में जेल भेज दिया गया है। हालांक शुक्रवार को इसे सिर्फ हादसा बताया जा र...

पटना: बिहार पुलिस के ट्रेनी डीएसपी और उनके दो साथियों को मर्डर केस में जेल भेज दिया गया है। हालांक शुक्रवार को इसे सिर्फ हादसा बताया जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को मृतक के पिता ने डीएसपी पर साजिश करके बेटे की हत्या की FIR दर्ज कराई है। 'गलती से नहीं, मेरे बेटे को जानबूझकर मारी गोली'मृतक के पिता अनिसाबाद निवासी ऋषिदेव प्रसाद सिंह ने FIR में कहा है कि 'मेरे पुत्र के साथ इनकी पिछले दो-तीन सालों से दुश्मनी थी। एक बार पैसे के लेनदेन में घर वालों को पैसा चुकाना पड़ा था। अब ट्रेनी डीएसपी नए तरीके से पैसे की मांग कर रहे थे, जिससे मेरा पुत्र निखिल परेशान रहता था और डीएसपी से अपनी दोस्ती को खत्म करना चाहता था। पता नहीं कैसे वो इन तीनों के साथ झारखंड चला गया।' ट्रेनी डीएसपी मर्डर केस में भेजे गए जेलशुक्रवार को पटना निवासी निखिल रंजन की मौत के केस में आखिर में झारखंड पुलिस ने डीएसपी समेत तीनों दोस्तों हत्या की एफआईआर दर्ज की और शनिवार को डीएसपी समेत तीनों आरोपियों को कोडरमा जेल भेज दिया गया। मृतक निखिल रंजन के पिता भी पुलिस विभाग से ही ताल्लुक रखते हैं, वो गया जिले के चेरखी थाने में एसआई के पद पर तैनात हैं। ऐसे दर्ज हुआ केस बेऊर, पटना के रहने वाले 26 साल के निखिल रंजन के पिता ऋषिदेव प्रसाद सिंह ने FIR दर्ज कराई है। इसमें ट्रेनी डीएसपी आशुतोष कुमार, सौरव कुमार (बेऊर, पटना के ही निवासी) और सूरज कुमार (कोडरमा निवासी) को नामजद आरोपी बनाया गया है। मृतक के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि 8 जुलाई को उनके पुत्र को शाम 6 बजे के आसपास बिहार शरीफ में इंगेजमेंट में ले जाने को कह कर घर से बुलाकर ले जाया गया। कोडरमा में निखिल रंजन की हत्या आशुतोष कुमार उसके साथी सौरव कुमार और सूरज कुमार ने आपराधिक षड्यंत्र और रंजिश के चलते नौ जुलाई की शाम अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर तिलैया डैम के पास की। बक्सर में थी ट्रेनी डीएसपी की तैनातीप्रोबेशन पर डीएसपी को पहले बक्सर के सिमरी थाने में एसएचओ के पद पर ट्रेनिंग के लिए तैनात किया गया था। करीब तीन महीने वहां रहने के बाद उन्हें आगे के प्रशिक्षण के लिए 4 जुलाई को ब्रम्हापुर अंचल निरीक्षक कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/36sH2uB
https://ift.tt/2TVhsM0

No comments