Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पांच बेटियों की मां 30 साल के युवक से कर रही थी पांचवीं शादी, विरोध में थाने पहुंच गए बेटी-दामाद

भिंड एमपी के भिंड जिले में प्रेम-प्रसंग (Bhind Latest news) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 45 साल की महिला 30 साल के युवक से (M...

भिंड एमपी के भिंड जिले में प्रेम-प्रसंग (Bhind Latest news) का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 45 साल की महिला 30 साल के युवक से (Mother Of Five Daughters Doing Fifth Marriage) शादी रचा रही थी। इस दौरान उसकी बेटियां और दामाद विरोध में उतर आईं। बात इतनी बढ़ गई है कि बेटियां और दामाद थाने पहुंच गए। वहीं, महिला के पहले दो पतियों के नाम तक याद नहीं है। अब पुलिस सभी को समझाने में जुटी है। दरअसल, भिंड में रहने वाली 45 साल की एक महिला शनिवार को महिला डेस्क भिंड में पहुंची। उसकी बेटियां और दामाद भी पुलिस के पास पहुंचे। मामला इतना पेचीदा था कि हर कोई हैरान रह गया। महिला अपने से 15 साल छोटे प्रेमी से पांचवी शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इससे पहले महिला चार शादियां कर चुकी थी, जिनमें से पहले पति को महिला ने छोड़ दिया था। उसके बाद हुई दो शादियों के बाद जो शौहर बने उनका इंतकाल हो गया। महिला ने फिर चौथी शादी की लेकिन यह भी ज्यादा दिन तक नहीं चला। इसके बाद महिला का प्रेमी प्रसंग भिंड के एक 30 साल के लड़के के साथ शुरू हो गया। बीते 1 साल से महिला मिथुन नाम के इस युवक के साथ लिवइन रिलेशनशिप में है। मिथुन भी महिला और उसकी बेटियों का पूरा खर्च उठा रहा है। महिला अपनी दो बड़ी बेटियों की शादी कर चुकी है, जबकि उसकी तीन बेटियां अभी कुंवारी है। अपनी मां की पांचवी शादी होते देख बेटियां और दामाद विरोध में उतर आए और इस बात की शिकायत थाने में की। वहीं, महिला का कहना है कि वह अपनी बेटियों को घर के बाहर बैठने से रोकती है, इसलिए बेटियां जबरन उसका विरोध कर रही है। महिला का यह भी कहना है कि वह अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ही पांचवी शादी कर रही है। फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता कराने में जुटी हुई है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3e5IVBy
https://ift.tt/3wsxQRn

No comments