पटना फोन टैपिंग विवाद पर देश की सियासत गरम है। धीरे-धीरे इसकी आंच राज्यों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव...

पटना फोन टैपिंग विवाद पर देश की सियासत गरम है। धीरे-धीरे इसकी आंच राज्यों तक पहुंचनी शुरू हो गई है। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसी के निजी जंदगी में दखल देना खतरनाक है। फोन टैपिंग विवाद पर लाल-पीला तेजस्वी तेजस्वी यादव ने महंगाई और फोन टैपिंग विवाद पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'किसी की निजी जिंदगी में दखल देना और फोन टैपिंग करना बहुत ही खतरनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने कहा कि 'बेडरूम में कोई क्या कर रहा है, सरकार यह देखने लग जाए तो इससे खराब क्या हो सकता है। इस मामले पर सरकार को जवाब देनी चाहिए।' महंगाई को लेकर सरकार पर तीखा हमला बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई के मामले पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'भ्रष्ट डबल इंजन सरकार ने तेल, बीज, सिंचाई, जुताई, बुवाई, दवाई सहित सभी खाद्य पदार्थों को महंगा कर दिया है। देशवासियों को अब इस जुमलेबाज सरकार के हिंदू-मुसलमान और छद्म राष्ट्रवाद के दुष्प्रचार के बहकावे में नहीं आकर जनहित से जुड़े असल मुद्दों पर सवाल-जवाब करना ही होगा।' बिहार कांग्रेस के नेताओं का राजभवन मार्च वहीं फोन टैपिंग मामले पर 22 जुलाई को बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राजभवन मार्च करने का ऐलान किया है। मंगलवार को इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जानकारी दी। राठौड़ ने कहा कि 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित अन्य प्रमुख नेताओं, पत्रकारों और न्यायाधीशों की फोन टैपिंग नागरिक अधिकारों का हनन है।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xUgjTQ
https://ift.tt/2UtI0nS
No comments