झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में एक युवक के साथ हुई मारपीट के बाद दो पक्षों में विवाद हो जाने से उपजे बवाल और तनाव क...

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार कस्बे में एक युवक के साथ हुई मारपीट के बाद दो पक्षों में विवाद हो जाने से उपजे बवाल और तनाव के दूसरे दिन मंगलवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। गंगधार कस्बे में तनाव की स्थिति पर पुलिस और प्रशासनिक उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में दिनभर समझाइश और आपसी बातचीत का दौर जारी रहा। तनाव के बादल आखिरकार छंटे और इलाके में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था नियंत्रण में रही। हालांकि एहतियातन इंटरनेट सेवाओं पर आगामी 48 घंटे तक के लिए पाबंदी जारी रखी गई है। ऐसे हुआ तनाव- कोटा संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक नेट पर लगाई पाबंदी को मंगलवार रात 12 बजे से नेट बंदी को 48 घंटे ओर बढ़ा दिया है। ऐसे में 23 जुलाई रात 12 बजे तक नेट बंद रहेगा। मंगलवार देरशाम को नेटबंदी के नए आदेश जारी किए गए हैं। 33 को गिरफ्तार कियाझालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण सिंह सिद्धू ने एनबीटी को बताया कि विवाद पैदा करने, तनाव बढ़ाने के दोषियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 लोगों को अरेस्ट किया है। 33 लोगों को पुलिस ने डिटेन किया है। पुलिस को मंगलवार को मिली विभिन्न शिकायतों के बाद अलग-अलग लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कहा कि समय रहते इस मामले को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति में सीएलजी की बैठक रखी गई है। वीडियो फुटेज के आधार पर चार एफआईआर दर्ज हुई है। दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करेंगे। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद का त्यौहार पर कोविड गाइड लाईन के अनुसार मनाने व नमाज घर पर रहकर ही अदा करने की अपील की है। डग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालूराम मेघवाल ने सोमवार रात को गंगधार में घटी घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और सभी से अमन चैन और भाईचारे से रहने की अपील की है। (रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hSpzSG
https://ift.tt/3hSYLSA
No comments