Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : पटना में एक सोफे पर दिखे रामसूरत राय और तेजस्वी यादव, कभी दिए थे फरिया लेने की चुनौती

पटना बिहार के मंत्री रामसूरत राय और तेजस्वी यादव का झगड़ा मार्च महीने में काफी तूल पकड़ लिया था। आर-पार का मामला हो गया था। नीतीश कुमार क...

पटना बिहार के मंत्री रामसूरत राय और तेजस्वी यादव का झगड़ा मार्च महीने में काफी तूल पकड़ लिया था। आर-पार का मामला हो गया था। नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को फेल बताया जा रहा था। मगर साढ़े तीन महीने बाद रामसूरत राय और तेजस्वी यादव एक ही सोफे पर बैठे मिले। जब मंत्री रामसूरत राय और तेजस्वी यादव मिले 16 मार्च 2021 को बिहार के मंत्री रामसूरत राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को खानदान से लेकर फरिया लेने तक की चुनौती बिहार विधानसभा में दी थी। 2 जुलाई की देर रात तेजस्वी यादव और रामसूरत राय एक ही सोफा पर बैठे मिले। रामसूरत राय मुस्कुरा रहे थे, चाय की चुस्की ले रहे थे, तेजस्वी के चेहरे पर मास्क था इसलिए पता नहीं चल पा रहा। मगर उनके आसपास के लोग बेहद खुशनुमा माहौल में हैं। खानदान से लेकर फरिया लेने तक की दी थी चुनौती दरअसल रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय पर शराबबंदी कानून के तहत केस दर्ज था। उनके स्कूल कैंपस से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। पूरे मामले में हंसलाल राय की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। तेजस्वी यादव इस मसले को लेकर काफी सीरियस थे। बाद में पूरे विवाद पर रामसूरत राय ने सदन में बयान दिया जिसमें वो काफी तल्ख लहजे का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था 'मेरे खानदान पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि उसका खानदान कैसा है। मैं पूरे खानदान का विषय सदन में रख दूंगा। अगर हिम्मत है, तो शांति से बैठिए और अगर नहीं है, तो गांधी मैदान में मिलिए, वहीं फरिया लेंगे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पटना में कोई ऐसा नहीं है, जो मुझे हिला सकता है। मेरे भी यहां सैकड़ों रिश्तेदार हैं। लाखों यादव परिवार मेरे समर्थक हैं।' नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया फोटो मुजफ्फरपुर से आनेवाले भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय भी, यादव हैं, तेजस्वी तो, यादव हैं हीं। रामसूरत राय बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अर्जुन राय के बेटे हैं। तो तेजस्वी यादव लालू यादव के वारिस हैं। मतलब दोनों को सियासत विरासत में मिली है। पिता के बाद की पीढ़ी है। उम्र के लिहाज से रामसूरत राय तेजस्वी से बड़े भी हैं। इसी वजह से उन्होंने खानदान...फरिया लेने और यादव परिवार का जिक्र भी सदन में किया था। मगर साढ़े तीन महीने बाद दोनों एक निजी कार्यक्रम में एक साथ टकरा गए और एक ही सोफे पर बैठे मिले। इस फोटो को किसी और ने नहीं बल्कि खुद तेजस्वी यादव ने ट्वीट भी किया।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TBDBih
https://ift.tt/3jFE8dD

No comments