जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच...

जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तेज गर्मी का कहर जारी है जहां शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान चुरू व करौली में सबसे अधिक 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान पिलानी में 41.3 डिग्री, फलौदी में 41.2 डिग्री, गंगानगर में 41.3 डिग्री, सवाई माधोपुर में 40.9 डिग्री, पाली में 40.4 डिग्री, नागौर में 40.0 डिग्री, बीकानेर में 39.9 डिग्री, वनस्थली में 39.6 डिग्री, जयपुर व टोंक में 39.3 डिग्री व बाड़मेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से देर रात जयपुर, दौसा,करौली, सवाई माधोपुर,अलवर,भरतपुर, धौलपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं 30-40 किमी प्रतिघंटा चलने की संभावना बताई गई है। बीकानेर,जैसलमेर जिलों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व तेज धूलभरी आंधी 40-60किलोमीटर प्रतिघंटा चलने की संभावना है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ykcLKp
https://ift.tt/2TvScf6
No comments