पटना/दिल्ली/दरभंगा मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी भाइयों को एनआईए की टीम पटना से दिल्ली लेकर चली गई। शनिवार देर शाम को फ्लाइट से दिल्ली...

पटना/दिल्ली/दरभंगा मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी भाइयों को एनआईए की टीम पटना से दिल्ली लेकर चली गई। शनिवार देर शाम को फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली एनआईए ऑफिस में उनसे पूछताछ की जाएगी। दरभंगा ब्लास्ट मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 17 जून को पार्सल में हुए ब्लास्ट के मामले मे NIA ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। हैदराबाद से दो संदिग्ध आतंकी भाइयों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पटना के एनआईए कोर्ट में उनकी पेशी की गई थी, जहां से कोर्ट ने रिेमांड पर दे दिया था। इसके अलावा एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश के शामली जिले से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें शनिवार को पटना के एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से एक की रिमांड मिली है। अबतक चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं। चलती ट्रेन को उड़ाने की थी साजिश दरभंगा ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में अबतक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक चलती ट्रेन को उड़ाना था। मगर छोटी से गलती की वजह से हो न सका। अगर वो चूक नहीं होती तो दौड़ती ट्रेन में ही बड़ा ब्लास्ट होता। नासिर ने एनआईए को बताया कि सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन को उड़ाने की साजिश थी। पूछताछ में नासिर ने कहा कि उसने पेपर की जगह हार्ड बोर्ड रख दिया था, जिसकी वजह से केमिकल को मिलने में देरी हुई और चलती ट्रेन में धमाका नहीं हो सका। पार्सल भेजने और पानेवाले वाले का एक नाम साजिश का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिकंदराबाद स्टेशन से पार्सल भेजने वाले का नाम-पता सूफियान निवासी सिकंदराबाद लिखा था। इस पार्सल को दरभंगा में मोहम्मद सुफियान को ही रिसीव करना था। जिस तरह से पार्सल पर भेजने वाले और रिसीव करने वाले का एक ही नाम था, उसी तरह से दोनों जगहों पर एक ही मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया था। ब्लास्ट के बाद पुलिस और एटीएस ने मोबाइल नंबर जांच की तो मोबाइल नंबर शामली जिले के कैराना कस्बे का निकला था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hw1oZ9
https://ift.tt/3hgy368
No comments