उदयपुर प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गैंग पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस भी लगातार सख्ती दिखाने लगी है। ऐसा ही कुछ राजसमंद में भी देखने को मिल...

उदयपुरप्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गैंग पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस भी लगातार सख्ती दिखाने लगी है। ऐसा ही कुछ राजसमंद में भी देखने को मिला। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ देखने को मिली। दरअसल राजसमन्द के आमेट थाना क्षेत्र के सियाणा गांव के गोमती नदी में उदयपुर पुलिस और शातिर आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई। यहां पुलिस ने घेरावन्दी करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ के दौरान उदयपुर से गैंगस्टर इमरान कुन्जडा सहित तीन बदमाश भागते हुए राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के सियाणा पहुंच गए। लेकिन उदयपुर पुलिस उनका पीछा करती रही और वहां पहुंच गई। यहां पर पुलिस और गैंगस्टर इमरान कुन्जडा सहित तीनों बदमाशों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोमती नदी में डेढ़ किलोमीटर तक पुलिस ने किया बदमाशों का पीछा मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में हुई मुठभेड़ के दौरानआरोपी बाइक लेकर भागे थे, जबकि पुलिस जीप से पहुंची। फिर सियाणा पुलिया पर पुलिस को देखकर गोमती नदी में आरोपी भागने लगे और करीब डेढ किमी तक पुलिस पीछे दौड़ती रही। फिर बदमाशो ने फायरिंग की, तो जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। लगभग डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ के बाद आखिरकार पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों का करवाया मेडिकल गिरफ्तारी के बाद पुलिस गैंगस्टर इमरान सहित तीनों बदमाशों को पकड़ कर केलवा थाने पर ले गई। यहां चिकित्सक को बुलाकर आरोपियों की मेडिकल जांच की गई। इधर उदयपुर से सीआई रामसुमेर मीणा सहित उदयपुर पुलिस भी यहां पहुंची। कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपत सिंह और केलवा थाना प्रभारी लाल सिंह शक्तावत भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घर खाली करवाने और अवैध वसूली के मुकदमें में बदमाश फरार चल रहे थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AncdoW
https://ift.tt/3yk9WZW
No comments