Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बेरोजगार युवा शौक पूरा करने के लिए बने शातिर चोर, लग्जरी बाइक्स को गुजरात- यूपी तक बेचा

भीलवाड़ा, प्रमोद तिवारी भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के परा और बाजुंदा गांव के 3 बेरोजगार नौजवानों को शौक मौज का ऐसा चस्का लगा कि व...

भीलवाड़ा, प्रमोद तिवारीभीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के परा और बाजुंदा गांव के 3 बेरोजगार नौजवानों को शौक मौज का ऐसा चस्का लगा कि वह इसे पूरा करने के लिए शातिर वाहन चोर बन बैठे। इन्होंने केवल भीलवाड़ा जिले ही नहीं बल्कि जयपुर, अजमेर , उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गुजरात के दाहोद तक दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। साथ ही उन्हें बेच अपने शौक पूरे करने लगे । वहीं उदयपुर और अजमेर जिले के वाहन चोरों के संपर्क में आकर उनके ओर से चुराए गई दुपहिया वाहन भीलवाड़ा में बेचना शुरू कर दिया। विशेष टीम गठित किया चोरी की घटना का खुलासा गुलाबपुरा के पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित कर वाहन चोरी की घटनाओं का पता लगाने की शुरुआत की गई। इसमें भीलवाड़ा जिले के ही बदनोर थाना क्षेत्र के परा गांव के 20 साल के देवकरण गुर्जर बाजुन्द गांव के 23 साल के कमलेश गुर्जर और 20 साल के सांवरा गुर्जर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो इनके निशादेही पर भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा और जालमपुरा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जयपुर शहर और अजमेर जिले के मसूदा गुजरात के दाहोद से दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों के खुलासे में रॉयल एनफील्ड हीरो होंडा और बजाज की दस मोटरसाइकिले बरामद की गई। शातिर युवा वाहन चोर पहले करते रेकी , फिर घर के बाहर से उड़ा ले जाते बाइक्स गुलाबपुरा थानाअधिकारी सतीश मीणा ने कहा कि शातिर वाहन चोरों ने अजमेर और उदयपुर के दुपहिया वाहन चोरों से संपर्क कर उनके ओर से चुराई गई मोटरसाइकिल भी भीलवाड़ा में बेचना शुरू कर दिया था । इन वाहन चोरों से और पूछताछ में वाहन चोरी की और कई घटनाएं खुलने की संभावना है। इन वाहन चोरों ने केवल लाल और काले रंग की मोटरसाइकिल को ही अपना निशाना बनाया था। भीलवाड़ा जिले के ही बनेड़ा थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने भी दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों का 12 घंटे में ही पर्दाफाश कर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल और बरामद की है। अजमेर जिले के निकले आरोपी बनेड़ा थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि अजमेर जिले के दिनेश खटीक और विनोद कुमार बैरवा को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही की। साथ ही दो मोटरसाइकिल बरामद की है । ये पहले भीड़भाड़ वाले इलाके में रेकी करते थे और फिर मौका देखकर दुपहिया वाहन चुरा लेते थे। थानाधिकारी रिणवा ने कहा कि बेरोजगार नौजवान महंगे मोबाइल और मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी में शामिल हो रहे हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TwW6Ev
https://ift.tt/36aPi2o

No comments