Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

हर की पौड़ी में 'हुक्का पार्टी', मसूरी के कैंपटी फॉल में 'पूल मस्ती'.... तीसरी लहर को बुला रहे ये 'मस्तीखोर'

कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन इसके केस घटते ही पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। हिल स्टेशन से डराने वाली तस्वीरें...

कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन इसके केस घटते ही पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। हिल स्टेशन से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें सरेआम कोविड नियम टूटते दिख रहे हैं। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही अधिकांश लोगों ने मास्क पहनना जरूरी समझा है। टूरिस्ट प्लेस की इन तस्वीरों पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गलतियां महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती हैं। ( सभी तस्वीरें साभार- ट्विटर)

कोरोना की दूसरी लहर की तबाही देश झेल चुका है लेकिन नए केस घटते ही लापरवाही फिर से बढ़ गई है। इन दिनों हिल स्टेशन से खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं। शिमला, मसूरी, नैनीताल खचाखच भीड़ से भरे हैं। इस दौरान कोविड नियमों का जबरदस्त उल्लंघन हो रहा है।


Hill Station Crowd: न मास्क, न डिस्टेंसिंग, न पैर रखने की जगह, कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही, पीएम मोदी भी हुए सख्त

कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन इसके केस घटते ही पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ बढ़ गई है। हिल स्टेशन से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें सरेआम कोविड नियम टूटते दिख रहे हैं। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही अधिकांश लोगों ने मास्क पहनना जरूरी समझा है। टूरिस्ट प्लेस की इन तस्वीरों पर पीएम मोदी ने चिंता जाहिर की है। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गलतियां महामारी के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर सकती हैं। ( सभी तस्वीरें साभार- ट्विटर)



हिल स्टेशनों में पैर रखने की जगह नहीं
हिल स्टेशनों में पैर रखने की जगह नहीं

लॉकडाउन में ढील के बाद से ही देश के कई इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ वाली तस्वीरें देखने को मिल रही है। उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी के चलते इन दिनों दिल्ली और हरियाणा से कई लोगों ने हिल स्टेशन में डेरा जमाया हुआ है। हालत यह है कि अधिकतर होटल फुल हो चुके हैं और लोगों को वापस लौटाया जा रहा है। सड़कों पर भी लोग बिना किसी सावधानी के बेतरतीब घूम रहे हैं।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">अब मसूरी में करोना के ‘थर्ड वेव’ को आमंत्रण.😢 <a href="https://t.co/aQT6y7ecga">pic.twitter.com/aQT6y7ecga</a></p>&mdash; Awanish Sharan (@AwanishSharan) <a href="https://twitter.com/AwanishSharan/status/1413193175359885312?ref_src=twsrc%5Etfw">July 8, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

मसूरी में बढ़ गई पाबंदी
मसूरी में बढ़ गई पाबंदी

ये तस्वीर मसूरी स्थित केम्प्टी फॉल की है। जहां काफी अधिक संख्या में फॉल में नहाते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद उत्तराखंड प्रशासन भी सचेत हो गया है। पर्यटकों की भीड़ देखते हुए टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने नई गाइडलाइंस जारी की है। इसके अनुसार, अब केम्प्टी फॉल में सिर्फ 50 पर्यटकों को ही जाने की इजाजत होगी। इसके लिए आधे घंटे से ज्यादा वक्त नहीं दिया जाएगा। पर्यटकों पर नजर रखने के लिए फॉल्स के पास चेकपोस्ट भी स्थापित किया जाएगा।



नैनीताल से लौटाए गए 117 वाहन
नैनीताल से लौटाए गए 117 वाहन

इससे पहले उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पर्यटकों की भीड़ को लेकर प्रशासन को फटकार लगाई थी। इसके बाद गुरुवार को नैनीताल आ रहे सैकड़ों लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट न होने के कारण वापस कर दिया गया। गुरुवार दोपहर तक करीब 117 वाहनों को वापस लौटा दिया गया। पिछले कुछ हफ्तों से नैनीताल में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। छोटे हिल स्टेशनों में वीकऐंड पर भारी भीड़ उमड़ रही है।



दिल्ली और मुंबई के बाजारों में भी बेतरतीब भीड़
दिल्ली और मुंबई के बाजारों में भी बेतरतीब भीड़

पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी तस्वीरें जारी की गईं। इसमें हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली के अलावा दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सदर बाजार व मुंबई के दादर मार्केट की तस्वीरें हैं। यहां लोगों की भीड़ साफ देखी जा रही है। स्वास्थ्य सह सचिव लव अग्रवाल ने कहा था, हिल स्टेशन जा रहे लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो हम फिर से पाबंदियों पर छूट खत्म कर सकते हैं।



55 दिन बाद देश में फिर बढ़े ऐक्टिव केस
55 दिन बाद देश में फिर बढ़े ऐक्टिव केस

कोरोना के ऐक्टिव केस देश में 55 दिन के बाद एक बार फिर बढ़ गए हैं। गुरुवार को कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आए और 817 लोगों की मौत हुई है। इसके हिसाब से अब देश में 4,60,704 ऐक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में 784 मामले बढ़े हैं। लगातार 55 दिन तक गिरावट के बाद इस बढ़ोतरी को मामूली होने के बावजूद गंभीरता से देखा जा रहा है। उधर, केंद्र सरकार ने देश के कुछ खास जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने पर चिंता जताते हुए राज्यों को सख्ती बरतने को कहा है।





from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2TSEx1R
https://ift.tt/3dZXGpB

No comments