रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल () ने नवा रायपुर अटल नगर में तेजी से बसाहट और जनसुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही अधिकारियों को राजधानी...
रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल () ने नवा रायपुर अटल नगर में तेजी से बसाहट और जनसुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया है। साथ ही अधिकारियों को राजधानी रायपुर के नए शहर और पुराने शहर में बसाहट को खास प्राथमिकता दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि नवा रायपुर अटल नगर को तेजी से विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। बसाहट में बढ़ोतरी के लिए होटल, अस्पताल, कॉलेज, सिविक सेंटर, ट्रांसपोर्ट हब जैसी विभिन्न सुविधाएं विकसित करने रियायती दर पर भूखंड आवंटन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए खास निर्देशसीएम बघेल अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में आवास, पर्यावरण और वन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर वन-आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इसी दौरान अधिकारियों ने उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की ओर से शासन को 689 करोड़ रुपये की राशि की 2732 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। अधिकारियों ने उठाए जा रहे कदमों की दी जानकारीअधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-18 के 25 एकड़ में 1000 बिस्तर का अस्पताल और सेक्टर-28 में स्नातक महाविद्यालय का निर्माण शामिल है। इसी तरह हाईलेवल पूरी तरह आवासीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और सेक्टर-25 में हाट-बाजार निर्माण कार्य प्राथमिकता से लिया गया है। इसके अलावा खेल का मैदान, कोटराभाटा-पलौद में आदर्श गौठान और सेक्टर-24 में बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण संबंधी कार्य भी किए जा रहे हैं। साथ ही 200 हेक्टेयर में वृक्षारोपण और नवा रायपुर अटल नगर के लेयर-1 में स्थित 10 गांवों में ग्राम विकास योजना संबंधी काम शामिल है। रायपुर विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कमल विहार के 19 सेक्टरों में से 14 सेक्टरों के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। शेष 5 सेक्टरों का कार्य प्रगति पर है, इसे दिसम्बर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा इन्द्रप्रस्थ योजना में 90 फीसदी कार्य पूर्ण हो गए हैं। इसके बचे हुए कम को भी दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान में कमल विहार योजना में 2048 आवास और इन्द्रप्रस्थ योजना में 1840 आवास पूरे होने की ओर हैं। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायिक और आवासीय भवनों के फ्री-होल्ड करने का काम के तहत 11937 संपत्तियों का फ्री-होल्ड किया गया है। कोविड-19 के कारण अप्रैल, मई और जून 2021 को शून्य घोषित कर लंबित अवधि के ब्याज में छूट दी गई है। इसके अलावा स्व-वित्तीय योजना के तहत बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर 616 लाभार्थियों को लंबित अवधि के ब्याज राशि में शत-प्रतिशत छूट दी गई। इसी तरह भाड़ा क्रय योजना के तहत 157 लाभार्थियों को सम्पूर्ण बकाया राशि जमा करने पर विलंबित अवधि के ब्याज में पूरी छूट दी गई। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, आवास और पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल डॉ. अय्याज तंबोली, संचालक ग्राम और नगर निवेश जय प्रकाश मौर्य, पर्यावरण विभाग के सदस्य सचिव आरपी तिवारी उपस्थित थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3e2nwcG
https://ift.tt/2VqgqrW
No comments