Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना थर्ड वेव से पहले अलवर में बच्चों के लिए ये बीमारी बनी खतरा!,गावों में सर्वे कर शुरू किया इसका टीकाकरण

अलवर राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना के बाद अब 'कोराइन बैक्टीरियम डिप्थीरिया यानी जीवाणु ' गलघोंटू (डिप्थीरिया) बीमारी ने पैर पस...

अलवर राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना के बाद अब 'कोराइन बैक्टीरियम डिप्थीरिया यानी जीवाणु ' गलघोंटू (डिप्थीरिया) बीमारी ने पैर पसार लिए है, इससे चिकित्सा विभाग (Rajasthan health department ) में हड़कंप मच गया है। डिप्थीरिया के मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग के टीकाकरण अभियान की पोल खुल गई है। वहीं बच्चों में यह बीमारी पाई जाने के बाद प्रदेश में इसके खतरे ने भी लोगों में भय पैदा कर दिया है। इधर अलवर जिले के मेवात क्षेत्र किशनगढ़बास ओर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मेवात इलाके में गलघोंटू यानी डिप्थीरिया के संदिग्ध मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग की टीकाकरण की पोल खोल कर रखी है। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। जिला कलेक्टर के आदेश पर सम्बंधित पीएचसी क्षेत्रो में डोर टू डोर सर्वे ओर स्क्रीनिंग शुरू की गई है। साथ में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा। नांगल मोजिया में बच्चा मिला संक्रमितअलवर जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव नांगल माजिया में डिप्थीरिया ( गलघोंटू्‌ ) का संदिग्ध मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग ने पूरे गांव में सर्वे और करीब 150 बच्चों को टीकाकरण करवाया है। किशनगढ़ ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विवक भारती बताया के नेतृत्व में गांव नांगल मोजिया में एक वर्षोय बालक माहिर पुत्र सबीर खान के गले में सूजन व बुखार के लक्षण पाए गए। यह डिप्थीरिया के प्रारंभिक लक्षण माने जाते हैं। गांव में मेडिकल टीम ने सर्वे किया है। करीब डेढ़ सौ बच्चों को वैक्सीनेशन करवाया है। गांव की करीब 2000 की आबादी है। वही क्षेत्र में डिप्थीरिया लक्षण वाले बच्चे के परिवार के लाग टीकाकरण के लिए आनाकानी कर रहे हैं। उन्हें समझाइश कर टीकाकरण करवाया जा रहा है। बालक माहिर का 29 जून को बुखार आया था। उसे 5 दिन अलबर के एक निजी अस्पताल में भर्ती रखा। उसके बाद उसको रेफर कर दिया। अब अलबर के सामान्य चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। एक डेढ साल से बच्चों के केस , लोगों से टीकाकरण की अपील इसके अलावा लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में रोणपुर गांव निवासी भावेश 4 साल पुत्र राकेश को स्थानीय डॉक्टर को दिखाया, 7 दिन पहले अलवर राजीव गांधी असपताल में एडमिट कराया था । जिसको आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। शिशु अस्पताल के प्रभारी डाक्टर सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि अलवर जिले में पिछले एक डेढ साल से डिप्थीरिया के केस बहुत ज्यादा आ रहे है।किशनगढ़बास ओर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के 2 डिप्थीरिया के मरीज मिले है , जिनमे गले मे सूजन और बुखार के लक्षण पाए गए है जो डिप्थीरिया के प्रारंभिक लक्षण माने जाते है। डिप्थीरिया के संदिग्ध मिलने के बाद इन बच्चों को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा कर ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से बच्चों का टीकाकरण नियमित करावने की अपील की है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3r8CyD2
https://ift.tt/3hO6n7m

No comments