धौलपुर जेल से बेल मिलने के बाद एक बार फिर से पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। इस बार डकैत जगन गुर्जर (Dacoit Jagan G...

धौलपुरजेल से बेल मिलने के बाद एक बार फिर से पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने दहशत फैलाना शुरू कर दिया है। इस बार डकैत जगन गुर्जर (Dacoit Jagan Gurjar) ने अपने सगे साले रवि गुर्जर की पत्नी के साथ मारपीट की है,वहीं पत्नी ने भी जगन गुर्जर का पत्थर से सिर फोड़ दिया है। आरोप है कि पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने मंगलवार की रात अपने साले के घर फायरिंग (firing in dholpur )की। फायरिंग कर जगन गुर्जर वहां से साले के मामा के घर चला गया। वहां मामा के घर फायरिंग कर जगन गुर्जर साले की ससुराल सोने का गुर्जा पहुंच गया, यहां उसने फायरिंग कर उत्पात मचाया। करीब आधे घंटे चली मारपीट जगन गुर्जर की सास का कहना है कि वह रात को दो साथियों के साथ घर आया था लेकिन घर पर उसका साला रवि गुर्जर नहीं मिला। इसके बाद जगन ने रवि गुर्जर की पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पूर्व दस्यु ने करीब आधे घंटे तक मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया। उसने हवाई फायरिंग की और दहशत फैलाते हुए भाग गया। उसके बाद जगन गुर्जर अपने साले रवि गुर्जर के मामा के गांव बिरामपुर पहुंच गया। यहां जगन गुर्जर ने मकान के सामने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से ग्रामीणों में भारी दहशत है। वहीं रवि गुर्जर की पत्नी ने थाने में मारपीट व फायरिंग करने की तहरीर दी है,वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की दे चुका है धमकीपूर्व दस्यु जगन गुर्जर 11 लाख रुपये का इनामी रह चुका है। जगन गुर्जर का खौफ यूपी एमपी राजस्थान तीनो राज्यो में था,जगन गुर्जर ने 2008 में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के महल को उड़ाने की धमकी दी थी, इसक बाद वो खासी राजस्थान और अन्य प्रदेशों में खासी चर्चा में आया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Uy43cS
https://ift.tt/3yJ5eoF
No comments