कोझिकोड केरल के मल्लपुरम जिले के एक मंदिर के बाहर सीएम को भगवान बताते हुए एक बड़ा बैनर लगाया गया है। मंदिर के बाहर लगे इस बैनर पर लिखा है...

कोझिकोड केरल के मल्लपुरम जिले के एक मंदिर के बाहर सीएम को भगवान बताते हुए एक बड़ा बैनर लगाया गया है। मंदिर के बाहर लगे इस बैनर पर लिखा है- भगवान कौन है, वह जो सभी को भोजन दे। इस बैनर पर पी. विजयन की एक बड़ी तस्वीर भी लगी है। मंंदिर के बाहर लगे इस बैनर का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैनर को स्थानीय सीपीएम कार्यकर्ताओं ने लगाया है। मंदिर प्रबंधन के लोगों का कहना है कि मई में जिस वक्त पी. विजयन ने शपथ ली थी, उस वक्त से ही ये बैनर मंदिर के बाहर लगा है। कहा जा रहा है कि बैनर को एलडीएफ सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान ही लगाया गया था। सीपीएम वर्कर्स ने कहा- हमने नहीं लगवाया बैनर हालांकि स्थानीय लोगों के विरोध के बीच सीपीएम वर्कर्स का कहना है कि उन्होंने इस बैनर को नहीं लगवाया है। वहीं लोगों ने विजयन को भगवान बताए जाने पर अपनी आपत्ति जताई है, जिसके बाद अब इस बैनर को लेकर विवाद हो रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rwFlGd
https://ift.tt/3kS3xl2
No comments